ओंकारानंद मांटेसरी स्कूल के 25वें वार्षिकोत्सव में पहुंचे पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी।
जखोली (रुद्रप्रयाग): विकासखंड मुख्यालय स्थित ओंकारानंद हिमालयन मांटेसरी इंटर कॉलेज का 25वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। रजत जयंती के इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। समारोह के दौरान छात्रों ने उत्तराखंडी संस्कृति और विभिन्न विषयों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संबोधन के दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा:
"दूरस्थ और विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में कम संसाधनों और न्यूनतम शुल्क में बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करना वास्तव में सराहनीय है।"
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी से विद्यालय के बुनियादी ढांचे और विकास हेतु 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की अनुशंसा भी की।
विधायक ने दी बधाई, प्रबंधक ने रखी प्रगति रिपोर्ट
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने भव्य आयोजन के लिए प्रबंध समिति की पीठ थपथपाई। विद्यालय के प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यालय का एकमात्र लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास और उन्हें आधुनिक शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ना है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर पवार और अर्जुन गहवार उपस्थित रहे। साथ ही, बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य वाचस्पति सेमवाल, प्रधानाचार्य कविता श्रीवाल, पूर्व प्रमुख जयनारायण, उपजिलाधिकारी अमित रावत, तहसीलदार, एससीईआरटी के उपनिदेशक डॉ. राजेंद्र कुकसाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सिंह पवार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।


