मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

"स्व. विमला देवी स्मृति सम्मान" समारोह,
खबर शेयर करें:

 

मेधावी छात्रों को मिला सम्मान: रामाश्रम इंटर कॉलेज में "स्व. विमला देवी स्मृति सम्मान" समारोह आयोजित। 

पुरस्कार पाकर खिल उठे मेधावी चेहरे; सम्मान समारोह में छात्रों को मिला आगे बढ़ने का प्रोत्साहन।

जखोली। शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम, जखोली, लस्या में बुधवार, 9 दिसंबर 2025 को "स्व. विमला देवी स्मृति प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान" समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ विद्यालय परिवार और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और स्व. विमला देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को पहचान देते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और उत्साह भी बढ़ाते हैं।

समारोह में ब्लॉक कनिष्ठ प्रमुख जखोली राजेन्द्र रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को निरंतर मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण का पाठ पढ़ाया। विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश भट्ट ने भी शिक्षा के महत्व और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान ग्राम प्रधान देवल नरेंद्र पंत, पूर्व प्रधान मधुसूदन सकलानी, प्रभुदयाल भंडारी, गोपाल दत्त सकलानी, श्रीमती आशा अन्थवाल, अंकित सकलानी, राकेश सकलानी, शैलेन्द्र सकलानी, राजेश भट्ट, डॉ जगदम्बा चमोली समेत रा.इ.का. रामाश्रम के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश बडोनी द्वारा किया गया।

समारोह में कुल छह मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 11 से साक्षी (प्रथम), कक्षा 12 से प्रिया (प्रथम) और मोनिका, कक्षा 9 से वैष्णवी और आयशा, तथा कक्षा 7 से अंश और कक्षा 8 से वंश शामिल थे। सम्मानित छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस सम्मान को प्रेरणादायक बताया और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। अंत में, स्व. विमला देवी सकलानी जी के पुत्र और पुत्रवधू श्री संतोष सकलानी और श्रीमती विनीता सकलानी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->