विधायक भरत चौधरी ने ₹2.63 करोड़ के डामरीकरण कार्य का किया शुभारंभ

ग्रामीण सड़कों से होगी राह आसान- विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी,
खबर शेयर करें:

 

विधायक भरत चौधरी ने ₹2.63 करोड़ के डामरीकरण कार्य का किया शुभारंभ, ग्रामीणों की राह होगी आसान।

जखोली (रुद्रप्रयाग): क्षेत्रीय विकास को नई गति देते हुए रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने जखोली विकास खंड में एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। विधायक ने आश्रम से घरडा-मखेत-कोटि मोटर मार्ग के सुधारीकरण, विस्तारीकरण एवं डामरीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। राज्य योजना के तहत स्वीकृत इस परियोजना की कुल लागत ₹2.63 करोड़ है, जिसके अंतर्गत 3.16 किलोमीटर सड़क का कायाकल्प किया जाएगा। लंबे समय से डामरीकरण की प्रतीक्षा कर रहे ग्रामीणों के लिए यह परियोजना एक बड़ी राहत लेकर आई है।

​शुभारंभ अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक भरत चौधरी ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प दोहराया। उन्होंने ग्रामीणों को एक और बड़ी खुशखबरी देते हुए घोषणा की कि इस मार्ग पर डामरीकरण के साथ-साथ जल्द ही एक नए पुल का निर्माण भी कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि पुल बनने से बरसात के मौसम में होने वाली आवाजाही की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है और प्राथमिकता के आधार पर सभी कच्ची सड़कों को पक्का किया जाएगा।

​सड़क निर्माण की शुरुआत होने पर स्थानीय जनता में भारी उत्साह देखा गया और ग्रामीणों ने विधायक का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों की अन्य समस्याओं को भी सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में पूर्व सदस्य बाल संरक्षण आयोग वाचस्पति सेमवाल, प्रधान रामेश्वरी देवी (घरडा), रेखा देवी (मखेत), सहायक अभियंता संजीव सैनी सहित मेहरवान रावत, भूपेंद्र भंडारी और भारी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->