उत्तराखंड: जखोली जिला पंचायत उपचुनाव में दो महिला प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कांटे की टक्कर!
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में विकासखंड जखोली के अंतर्गत न्याय पंचायत बजीरा के वार्ड नंबर 8 की रिक्त जिला पंचायत सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। यह सीट अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित है। पूर्व में, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती विमला देवी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन उनकी आकस्मिक मृत्यु के कारण यह पद रिक्त हो गया था, जिसके चलते अब दोबारा निर्वाचन हो रहा है। आगामी 20 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव के लिए दो प्रमुख महिला प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में श्रीमती नीता बुटोला ने एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश की है। गौरतलब है कि वह पिछले चुनाव में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी थीं और स्वर्गीय विमला बुटोला से चुनाव हार गई थीं। उनके सामने, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में श्रीमती नीलम बुटोला ने नामांकन भरा है। चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को प्रचार के लिए मात्र दो दिन का ही समय दिया है, जिसे बहुत कम माना जा रहा है।
अब चुनावी मैदान में नीता बुटोला और नीलम बुटोला के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। बजीरा वार्ड नंबर 8 की जनता इस सियासी जंग में किसे जीत दिलाकर जिला पंचायत सदस्य चुनती है, यह देखना दिलचस्प होगा।