थराली पुलिस का त्वरित एक्शन: नाबालिग लड़की सकुशल बरामद, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार।
चमोली। उत्तराखंड पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। घटना थराली थाना क्षेत्र की है, जहाँ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक ही दिन में मामले का पर्दाफाश किया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 07.11.2025 को थाना थराली में वादी ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को दिनांक 05.11.2025 को दीपक कुमार पुत्र दिनेश राम निवासी रतगांव बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत मिलते ही थाना थराली पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 33/25, धारा 96, 137(2), 65(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक चमोली, सुरजीत सिंह पँवार ने पुलिस टीम को तुरंत सक्रियता दिखाते हुए नाबालिग की सकुशल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग, त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मानवीय सूचना तंत्र का प्रभावी ढंग से उपयोग किया। पुलिस टीम को शीघ्र ही सफलता मिली और उसी दिन, दिनांक 07.11.2025 को, आरोपी दीपक कुमार पुत्र दिनेश राम निवासी रतगांव के कब्जे से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया।
बरामदगी के बाद नाबालिग लड़की का बयान दर्ज कराया गया। बयानों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस त्वरित और सफल ऑपरेशन में थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, म0उ0नि0 सरोज नौटियाल, कां0 नीतीश और म0कां0 शाहीन की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


