दुकान बंद कर रहे व्यापारी पर पाटल से जानलेवा हमला

दिनदहाड़े हुई वारदात से व्यापारियों में आक्रोश, तीन हमलावर पकड़े गए,
खबर शेयर करें:

 

दुकान बंद कर रहे व्यापारी पर पाटल से जानलेवा हमला, कॉस्मेटिक सेंटर में जमकर तोड़फोड़।

लालकुआं में दिनदहाड़े हुई वारदात से व्यापारियों में आक्रोश, तीन हमलावर पकड़े गए, घायल व्यापारी अस्पताल में भर्ती।

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के लाइनपार इलाके में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब दुकान बंद कर रहे एक कॉस्मेटिक व्यापारी पर चार हथियारबंद हमलावरों ने सरेआम 'पाटल' (एक प्रकार का औजार) से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में व्यापारी के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है। घटना के दौरान हमलावरों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाइनपार स्थित 'चूड़ी एवं कॉस्मेटिक सेंटर' के संचालक रेहान अपनी दुकान में मौजूद थे। इसी दौरान, हथियारों से लैस चार युवक अचानक उनकी दुकान में घुस आए। इससे पहले कि रेहान कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उनके सिर पर पाटल से जोरदार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ हो गए।

हमलावरों ने घायल व्यापारी की परवाह किए बिना दुकान के सामान को भी तहस-नहस कर दिया। तोड़फोड़ के बाद, युवक दुकान के बाहर काफी देर तक पाटल लहराते रहे, जिससे बाजार में दहशत फैल गई।

हमले की खबर मिलते ही आसपास के दुकानदार मौके पर एकत्र हो गए। व्यापारियों को एकजुट होता देख हमलावर भागने लगे। सक्रियता दिखाते हुए व्यापारियों ने पीछा कर चार में से तीन हमलावरों को मौके पर ही धर दबोचा। जबकि चौथा हमलावर भागने में सफल रहा। पकड़े गए तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने लालकुआं कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी आरोपी बिंदुखाता के रहने वाले हैं।

दिनदहाड़े बाजार में हुई इस हिंसक वारदात से स्थानीय व्यापारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही कई व्यापारी नेता कोतवाली पहुंच गए और घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस से बाजार में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लाइनपार क्षेत्र में एक व्यापारी पर मारपीट की घटना सामने आई है। उन्होंने बताया, "घायल युवक रेहान को मेडिकल जांच और इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।" पुलिस मामले की तह तक जाने और फरार चौथे आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->