डॉक्टर ₹20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

CHC प्रभारी डॉ0 चढ़ा विजिलेंस के हत्थे,
खबर शेयर करें:

 

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का शिकंजा, डॉक्टर ₹20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान (Vigilance Establishment) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में, विजिलेंस सेक्टर देहरादून की टीम ने पौड़ी जिले के नैनीडांडा सीएचसी (CHC Nainidanda) के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशुतोष त्रिपाठी को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

  विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. त्रिपाठी ने अदालीखाल पीएचसी (PHC Adalikhall) में तैनात एक नर्सिंग अधिकारी से उसकी पोस्टिंग वहीं बनाए रखने के एवज में इस रकम की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद, विजिलेंस की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया और डॉक्टर को रिश्वत की रकम स्वीकार करते ही दबोच लिया।

गिरफ्तारी के तुरंत बाद, विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने डॉ. त्रिपाठी के आवास पर तलाशी अभियान चलाया। टीम को उम्मीद है कि तलाशी के दौरान चल-अचल संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति से संबंधित कई अहम दस्तावेज हाथ लग सकते हैं। इस सफल ट्रैप कार्रवाई के लिए सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विजिलेंस टीम को ₹2,500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है, जो राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिष्ठान की सक्रियता को दर्शाता है। सतर्कता अधिष्ठान ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो उसकी सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9456592300 पर दें, और एक पारदर्शी उत्तराखंड के निर्माण में सहयोग करें।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->