बधाणीताल से किंवाखाल तक मोटरमार्ग निर्माण

पूर्वी व पश्चिमी बांगर को जोड़ने वाली सड़क,
खबर शेयर करें:


बधाणीताल से किंवाखाल तक मोटरमार्ग निर्माण की  मांग की अनदेखी।

6 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का लोक निर्माण विभाग कार्यालय में धरना: 40 किमी की दूरी बनी 100 किमी की मजबूरी।



रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड की छह ग्राम पंचायतों (खोड़, डाँगी, बक्सीर, भुनालगाँव, मथ्यागाँव और उछोला) के ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्वी बांगर से बक्सीर तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आज लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यालय में धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में हो रही देरी के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें 40 किलोमीटर की दूरी तय करने के बजाय 100 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करके विकासखंड मुख्यालय जखोली पहुंचना पड़ता है।


प्रमुख मांगें और ज्ञापन के बिंदु:

पूर्वी बांगर सड़क निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री शिवलाल आर्य और ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को सौंपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया:

  • सड़क निर्माण में लेटलतीफी: ग्रामीणों के अनुसार, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण के बाद दोनों विभागों की सहमति से वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए वन भूमि का चयन किया गया था।

  • कार्यवाही में विलंब: चयनित भूमि के सीमांकन (12x4) की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद, लोक निर्माण विभाग के द्वारा किसालवाल से मेहरू नाम तक सड़क निर्माण के लिए पिलर भी बनाए गए थे, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

  • अल्टीमेटम: ज्ञापन में साफ तौर पर कहा गया था कि यदि दिनांक 30/09/2025 से नवंबर माह के 2/11/2025 तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता है, तो निर्माण समिति अध्यक्ष श्री शिवलाल आर्य और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता 3/11/2025 को प्रातः 10:30 बजे आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। यह मांग अनदेखी के चलते आज आमरण अनशन पर बैठने को ग्रामीण मजबूर  हुए।

  • जिम्मेदारी तय करने की मांग: ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आमरण अनशन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन और लोक निर्माण विभाग, रुद्रप्रयाग की होगी।

  • दूरी की समस्या: ग्रामीणों ने बताया कि पूर्वी व पश्चिमी बांगर को सड़क मार्ग से जोड़े जाने पर उनकी विकासखंड मुख्यालय जखोली की दूरी मात्र 40 किलोमीटर के आसपास रह जाएगी, जबकि वर्तमान में उन्हें लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।

इस अवसर पर पूर्वी बांगर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री शिवलाल आर्य और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने शीघ्र अति शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है। लोक निर्माण विभाग कार्यालय में धरना शुरू होने से प्रशासन पर जल्द कार्यवाही करने का दबाव बढ़ गया है।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->