25 दिन से लापता महिला का शव अलकनंदा नदी में मिला, परिजनों ने की शिनाख्त; पुलिस कर रही थी तलाश।
उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पिछले 25 दिनों से लापता एक महिला का शव अलकनंदा नदी में बरामद हुआ है। मृतका की पहचान उसके परिजनों ने कर ली है।
पीपलकोटी पुलिस चौकी को बिरही क्षेत्र में अलकनंदा नदी में एक महिला के शव दिखाई देने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी, उप-निरीक्षक पूनम खत्री, पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। नदी के किनारे की परिस्थितियां अत्यंत कठिन होने के कारण, डीडीआरएफ (डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीमों को मौके पर बुलाया गया। पुलिस, डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त प्रयास करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला।
मृतका की पहचान 47 वर्षीय संतोषी देवी पत्नी दयाल सिंह नेगी, निवासी नौरख (पीपलकोटी) के रूप में हुई है। मृतका के भतीजे मनीष नेगी और बेटे साहिल नेगी सहित अन्य परिवारजनों ने शव की शिनाख्त की। गौरतलब है कि संतोषी देवी की गुमशुदगी थाना चमोली में अपराध संख्या 35/25, धारा 140(3) BNS के तहत पंजीकृत थी, और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने नियमानुसार पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले में अग्रिम जांच एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।


