हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल
कोरम के अभाव में अटकीं 74 ग्राम पंचायतें: नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी।
जखोली में 74 प्रधान बिना शपथ, विकास कार्य ठप, शीघ्र कार्यवाही न होने पर 15 नवंबर से आंदोलन।
जनपद रुद्रप्रयाग की ग्राम पंचायतों का गठन न होने से नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। विशेषकर, जखोली विकासखंड में अधिकांश ग्राम पंचायतों के प्रधान, कोरम (वार्ड सदस्यों) पूरा न होने के कारण शपथ नहीं ले पाए हैं, जिसके चलते विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर चेतावनी दी है कि यदि 14 नवंबर 2025 तक पंचायतों के गठन हेतु उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं होती है, तो वे 15 नवंबर 2025 से जिला मुख्यालय सहित विकासखंड भवनों पर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
जखोली में 74 प्रधान बिना शपथ, विकास कार्य ठप
विकासखंड जखोली के सभागार में नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने अपनी गंभीर समस्याओं को उजागर किया। जखोली की कुल 108 ग्राम पंचायतों में से चुनाव आयोग द्वारा प्रधानों का चुनाव तो कराया गया, लेकिन केवल 34 प्रधानों का ही शपथ ग्रहण हो पाया है। शेष 74 ग्राम पंचायतों के प्रधान आज भी शपथ नहीं ले पाए हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि इन 74 ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्य (कोरम) बने ही नहीं हैं। पंचायत चुनाव संपन्न हुए तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक खाली पड़े वार्ड सदस्यों के पदों पर उपचुनाव नहीं करवाए हैं। बिना मुहर और शपथ के, इन प्रधानों को ग्राम पंचायतों में विकास संबंधी निर्माण कार्यों को करवाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीण विकास का पहिया थम गया है।
अन्य विकासखंडों में भी यही स्थिति
जनपद रुद्रप्रयाग की कुल 374 ग्राम पंचायतों में से केवल 108 ग्राम पंचायतों का ही अभी तक गठन हो पाया है। जखोली के अलावा, अन्य विकासखंडों में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है:
उखीमठ विकासखंड: 34 ग्राम पंचायतों का गठन हुआ, जबकि 32 ग्राम पंचायतें अभी भी बिना कोरम के हैं।
अगस्त्यमुनि विकासखंड: 159 ग्राम पंचायतों में से केवल 41 ग्राम प्रधान ही शपथ ले पाए हैं।
शीघ्र कार्यवाही न होने पर 15 नवंबर से आंदोलन
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, रुद्रप्रयाग विधायक और उपजिलाधिकारी जखोली को हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिन ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा हो चुका है, उनका शपथ ग्रहण अविलंब पूरा करवाया जाए। सबसे महत्वपूर्ण मांग यह है कि निर्वाचन आयोग तत्काल खाली पड़े वार्ड सदस्यों के उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू करे। नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि अगले चार दिनों के भीतर, यानी 14 नवंबर 2025 तक, चुनाव आयोग उपचुनाव से संबंधित कोई प्रक्रिया शुरू नहीं करता है, तो:
जखोली खंड विकास कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर 15 नवंबर 2025 को विकास भवन रुद्रप्रयाग में वृहद धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों पर शीघ्र यथोचित निर्णय न लेने पर समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। बैठक में प्रधान हरीश पुण्डीर, बिक्रम सिह, नैन सिह, अजय पुण्डीर, गंगा सिह सहित कुल 35 जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।


