दोस्तों के विवाद ने लिया खूनी मोड़: शराब ठेके के बाहर चाकू मारकर दोस्त की निर्मम हत्या।
ऋषिकेश के मुनि की रेती में सनसनीखेज वारदात; पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने ठेका बंद करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।
रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
ऋषिकेश/मुनि की रेती: उत्तराखंड के ऋषिकेश के अंतर्गत मुनि की रेती क्षेत्र में देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है। दालवाला स्थित शराब के ठेके के बाहर दो दोस्तों के बीच हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान शीशम झाड़ी निवासी अजेन्द्र कंडारी (उम्र लगभग 28 साल) के रूप में हुई है।
शराब ठेके के बाहर शुरू हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल देर रात अजेन्द्र कंडारी अपने एक पड़ोसी दोस्त के साथ मुनि की रेती के दालवाला स्थित शराब के ठेके पर आया था। इसी दौरान उनका एक और दोस्त अक्षय ठाकुर भी वहाँ मौजूद था। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में दोस्त थे।
शराब के ठेके के बाहर किसी बात को लेकर अजेन्द्र और अक्षय के बीच अचानक विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हिंसक रूप ले लिया। मुनि की रेती पुलिस के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि अक्षय ठाकुर ने ठेले से चाकू उठा लिया और अजेन्द्र कंडारी की छाती पर घोंप दिया। यह भी बताया जा रहा है कि अक्षय ने एक नहीं, बल्कि कई बार मृतक की छाती पर चाकू से वार किए।
अस्पताल ले जाते ही मृत घोषित
गंभीर रूप से घायल अजेन्द्र कंडारी को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स (AIIMS) रेफर कर दिया। एम्स ऋषिकेश में डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इस निर्मम हत्या की खबर फैलते ही पूरे ऋषिकेश शहर और आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया और जनता में भारी तनाव है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक का प्रदर्शन, ठेके पर गंभीर आरोप
इस जघन्य वारदात की सूचना मिलते ही नरेन्द्रनगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शराब के ठेके के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।
ओम गोपाल रावत ने कहा कि इस क्षेत्र में इस प्रकार की आपराधिक वारदातें पहले भी कई बार हो चुकी हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि खारस्रोेत में स्थित इस शराब की दुकान की वजह से ही यहाँ अपराधिक घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने प्रशासन से इस शराब की दुकान को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं न हों।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।


