रामरतन पवांर/ जखोली
जखोली में पाँच दिवसीय कृषि, औद्यानिकी एवं पर्यटन विकास मेले का रंगारंग समापन, सार्थकता पर उठे सवाल।
रुद्रप्रयाग के क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने बुधवार को जखोली प्रांगण में चल रहे पाँच दिवसीय कृषि, औद्यानिकी एवं पर्यटन विकास मेले का विधिवत रूप से समापन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेला भले ही संपन्न हो गया, लेकिन कृषि और बागवानी से संबंधित प्रदर्शनियों की अनुपस्थिति ने मेले की मूल सार्थकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समाँ
मेले के अंतिम दिवस पर, भले ही उत्तराखंड में टैक्सी और बसों की हड़ताल के कारण स्थानीय जनता के आगमन की उम्मीद कम थी, लेकिन इसके बावजूद जखोली प्रांगण में लोगों की बड़ी तादाद देखने को मिली। समापन समारोह में प्रख्यात लोक गायक रोहित चौहान और लोक गायिका संगीता ढौंडियाल ने शानदार लोक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त, स्थानीय कलाकारों ने भी अपने पारंपरिक लोक गीत और जागरों के माध्यम से जनता का भरपूर मनोरंजन किया।
ब्लाक प्रमुख जखोली बिनीता चमोली ने मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी के सम्मान में स्वागत भाषण दिया।
प्रदर्शनियों की कमी और किसानों की अनदेखी: मेले की सार्थकता पर प्रश्नचिह्न
मेले का आयोजन कृषि, औद्यानिकी और पर्यटन के विकास को समर्पित था, लेकिन किसान और बागवानों से संबंधित प्रदर्शनियों का न होना गहन चिंता का विषय रहा।
इससे भी बड़ी विडंबना यह रही कि NRLM (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) और Rural Enterprise Acceleration Project (REAP) परियोजना के अंतर्गत गठित सहकारिताओं और विभिन्न विभागों द्वारा गठित FPO (किसान उत्पादक संगठनों) की मेले में अनुपस्थिति रही।
NRLM और REAP के कर्मचारी विकासखंड कार्यालय में ही सेवाएँ देते हैं। ऐसे में जब विकासखंड द्वारा गठित सहकारिताएं ही मेले में प्रतिभाग नहीं कर पायीं, तो यह सीधे तौर पर किसानों के हितों की अनदेखी को दर्शाता है। जिस उद्देश्य (किसान कल्याण) के लिए मेला लगाया गया था, उसकी सार्थकता की गहन जांच और कारणों का पता लगाना आवश्यक है।
विधायक ने किया समापन, काश्तकारों को किया सम्मानित
रुद्रप्रयाग के क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने मेला आयोजक समिति को पाँच दिवसीय मेले के निर्विघ्न समापन के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने उद्यान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक भट्ट, गिरीश बड़ोनी और काली चरण रवत ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख बिनीता चमोली, पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, उपजेष्ठ प्रमुख नवीन सेमवाल, पूर्व प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार, कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र सिंह रावत, कालीचरण रावत, पूर्व प्रमुख डॉ. महावीर सिंह नेगी, प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भंडारी, ओंकारानंद हिमालयन मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट सहित क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।


