ब्रेकिंग न्यूज़: रुद्रप्रयाग में सहायक परियोजना निदेशक भेजा गया जेल

सहायक परियोजना निदेशक को छेड़छाड़ के मामले में भेजा गया जेल,
खबर शेयर करें:

 

ब्रेकिंग न्यूज़: रुद्रप्रयाग में सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार को भेजा गया जेल।

 युवती से छेड़छाड़ मामले में जमानत खारिज।

रुद्रप्रयाग- सरकारी विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े करने वाले एक मामले में, रुद्रप्रयाग के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) ने ग्राम्य विकास विभाग के सहायक परियोजना निदेशक (APD) विमल कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है। युवती से छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे अधिकारी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है।

 गंभीर आरोप और न्यायिक कार्रवाई

यह पूरा प्रकरण इसी साल जनवरी 2025 में सामने आया था, जब जिला मुख्यालय में तैनात सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार पर एक युवती ने गंभीर छेड़खानी के आरोप लगाए थे।

  • घटना का विवरण: 21 जनवरी को पुराने विकास भवन के पास स्थित हिलांस आउटलेट में विमल कुमार द्वारा युवती से कथित तौर पर छेड़खानी की गई। युवती किसी तरह वहां से बचकर निकली और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

  • FIR दर्ज: युवती के परिजनों की लिखित तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

कोर्ट से नहीं मिली राहत

गिरफ्तारी से बचने और मामले में राहत पाने के लिए सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार ने रुद्रप्रयाग न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी।

  • जमानत याचिका खारिज: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की संवेदनशीलता, उपलब्ध साक्ष्यों और आरोपों की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए आरोपी अधिकारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

  • न्यायिक हिरासत: जमानत न मिलने पर कोर्ट ने विमल कुमार को तत्काल जेल भेजने का आदेश दिया।

सूत्रों के अनुसार, पिछले लगभग दो वर्षों से जिले में कार्यरत इस सहायक परियोजना निदेशक पर पहले भी छेड़खानी के आरोप लगने की खबरें सामने आई थीं, जो इस मामले की गंभीरता को और बढ़ाती है।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->