मयाली में नही है एक अदद शौचालय

मयाली बाजार में सुविधाओं का अभाव,
खबर शेयर करें:

 चारधाम यात्रा मार्ग व 60 से अधिक गावों के केंद्रबिंदु मयाली में नही है एक अदद शौचालय।

जिला पंचायत और जिला योजना से बने शौचालयों में पानी का कनेक्शन ही नही।

रुद्रप्रयाग- चारधाम यात्रा मार्ग गंगोत्री यमुनोत्री से केदारनाथ जाने वाले मोटरमार्ग पर मयाली बाजार में सुविधाओं की बात करें तो एक स्टेण्ड पोस्ट ओर एक प्रतीक्षालय के अलावा कुछ भी नही है। जबकि यह बाजार 60 से अधिक गांवों का मुख्य बाजार है। जिसमें एक अदद शौचालय की व्यवस्था तक नही है जो विकास के पैमाने को मापने के लिए पर्याप्त है।

पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मयाली प्रेम प्रकाश कोठारी ने बताया कि 2017-18 में मयाली बाजार में शौचालय हेतु उपजिलाधिकारी जखोली द्वारा भूमि का चिन्हिकरण किया जा चुका था जो कि मयाली बाजार के किनारे पर जमीन थी जिसकी बाजार को जरूरत भी थी पर 2025 भी समाप्त होने को है पर अभी तक सुलभ शौचालय की मांग को पूरा नही किया गया। इस सम्बंध में कई बार बैठक ओर पत्राचार करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से मायूसी ही हाथ लगी जो कब पूरी होगी यह देखने वाली बात है। क्योंकि मयाली बाजार में 60 से अधिक गावों से लोग इस बाजार में आते हैं और सबसे अधिक समस्याएं महिलाओं को होती है क्योंकि इतने बड़े बाजार में शौचालय न होने से स्थिति को महसूस किया जा सकता है।

श्री वासुदेव टैक्सी मैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुण्डीर का कहना है कि मयाली बाजार में जिलापंचायत के द्वारा 2 शौचालय बनाये गए हैं जिनमे बनने से आजतक पानी का कनेक्शन नही जोड़ा गया है और यह शौचालय पानी के कनेक्शन के न होने से प्रयोग में नही है जिनपर ताले लटके रहते या बहुत ज्यादा गंदे होने के चलते प्रयोग में नही हैं। सबसे अधिक समस्या व्यापारियों और महिलाओं को होती है जो खुले में  शौच करने को मजबूर रहते हैं। इतने बड़े क्षेत्र का बाजार होने के बाद भी एक शौचालय न बनना बहुत बड़े अफसोस का विषय है।

मयाली बाजार के आगे पर्किंग बनी वहां भी पानी के कनेक्शन के शौचालय बनाये गए जिनपर झाड़ियां उग गयी हैं। बाजार के सफाईकर्मियों के भरोसे छोड़े गए शौचालयों में पानी न होने के चलते सफाई कर्मी भी क्या करेगें बाजार की सफाई करेंगे या शौचालय में रहेंगे। 

वही  दूसरी तरफ प्लास्टिक कम्पेक्टर मशीन को लगाया गया है जिसके विद्युत मीटर को फुके हुए वर्षभर हो गया विद्युत मीटर पर तार हटाकर सीधे जोड़ा गया है जो किसी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है क्योंकि इसके आसपास वाहनों को पार्क किया जाता है।

व्यापारी जितेंद्र सिंह बुटोला का कहना है कि मयाली बाजार में कूड़े के निस्तारण के लिए कोई व्यवस्था नही है कि गीला कूड़ा ओर सूखे कूड़े को अलग अलग डंप किया जाए। गीला व सूखा कूड़ा एक जगह ही डालने से बन्दरों का आतंक ओर जंगली जानवरों का भय इस स्थान पर होता है जो बाजार से महज 100 मीटर दूर पर कूड़े को डाला जाता है। गीले कूड़े ओर सूखे कूड़े को अलग अलग डंप करने की व्यवस्था बनाई जाए।

व्यापारी जगदम्बा भट्ट का कहना है कि बाजार में नालियों का निर्माण न होना और पेट्रोल पंप की ओर से बरसात में पानी आने से स्थिति असहज हो जाती है वही मयाली बाजार के गदेरे का बरसात के समय गाद मिट्टी को बाजार की तरफ बहना बाजार के लिए सही नही है बाजार में नालियों का निर्माण और मयाली गदेरे पर पुलिया निर्माण आवश्यक है।

सभी समस्याओं को जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के द्वारा गम्भीरता से लिया जाना चाहिए क्योंकि सारी समस्याएं अति आवश्यक है यही समस्या विकासखण्ड मुख्यालय व तहसील मुख्यालय जखोली की भी है जहां एक भी शौचालय नही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->