रामरतन पवार/गढ़वाल ब्यूरो।
महाविद्यालय जखोली मे कमलेश उनियाल की अध्यक्षता मे 28 अक्टूबर रविवार के दिन क्षेत्रीय जनप्रतिनियो की एक बैठक का किया जायेगा आयोजन।
बैठक मे राoमoविo मे विज्ञान विषयो को खुलवाने के लिए रणनीति पर की जायेगी चर्चा।
जखोली-विकासखंड जखोली मे स्थित राजकीय महाविद्यालय मे लम्बे समय से चल रही अव्यवस्थाओ को मध्ये नजर रखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने एक आम बैठक बुलाने की बात कही है।
बैठक आगामी 28/9/2025 यानि रविवार के दिन स्थान राजकीय महाविद्यालय जखोली मे होनी निश्चित की गयी है। इस बैठक का आयोजन भाजपा प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी श्री कमलेश उनियाल की अध्यक्षता मे आयोजित की जायेगी।
ग्राम पंचायत देवल के निवर्तमान प्रधान श्री शम्भू प्रसाद उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक आहूत करने का मुख्य उद्देश्य राजकीय महाविद्यालय जखोली मे लम्बे समय से जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा विज्ञान संकाय खोले जाने की मांग सरकार से बार-बार की जा रही है, मगर सरकार जनता की मांग को हमेशा ही अनसुनी कर रही है, जिस कारण लोग भारी आक्रोशित है।
बैठक मे महाविद्यालय से और खरियाल तक मोटर मार्ग निर्माण किये जाने पर भी चर्चा की जायेगी। वही क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से बैठक मे सम्मिलित होने की अपील की गयी है। जिससे क्षेत्रीय समस्याओं को एक मंच के माध्यम से निराकरण हेतु प्रयास किये जा सकें।
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि महाविद्यालय मे विज्ञान संकाय न खोले जाने से अधिकतर बच्चे पढ़ने के लिए अन्य बाहरी कॉलेजों का रुख अपना रहे है, एक और बात यह भी है कि अगर कोई गरीब परिवार का छात्र बीएससी करना चाहता है तो गरीबी के कारण बीएससी करने से बंचित रह जाता है क्योकि उसके पास बाहर के कॉलेजों मे पढ़ने हेतू पैसो की समुचित व्यवस्था नही हो पाती हैं।
तमाम तरह के आश्वाशन ओर इस महाविद्यालय को अनदेखा करना कहीं न कहीं बांगर, सिलगढ़ ओर लस्या पट्टी के क्षेत्र की भावनाओं की अनदेखी करने जेसे है। आमजन इस अनदेखे किये जाने की धारणा की परिपाटी के लिए समस्त क्षेत्रीय जनता को एकजुट करने का अभियान बनाया जाएगा जिसके परिणाम सुखद होंगे।