रोजगार समाचार- युवाओं को अवसर
रोजगार समाचार - वर्तमान समय में, निजी क्षेत्र अथवा गैर-सरकारी संगठन, सामाजिक एवं पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्र में काम करने के लिए पेशेवर प्रतिभागियों को अवसर प्रदान कर रहे हैं।
सॉलिडरीडाड विगत पचास वर्षों से अधिक समय से सामाजिक एवं पर्यावरणीयस्थिरता के क्षेत्र में काम करने वैश्विक संगठन है, जिसने ट्रेड फेयर अवधारणा की शुरुवात की है। सॉलिडरीडाड प्रशिक्षण स्थिरता अधिकारी (TSO) कार्यक्रम के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले ऐसे उत्साही युवाओं को अवसर प्रदान कर रहा है जो भारत के सतत विकास में सार्थक योगदान दे सके।
कार्यक्रम जानकारी -
TSO कार्यक्रम एक वर्ष का अनुभवात्मक प्रशिक्षण है जो प्रतिभागियों को उनके कौशल विकसित करने और कैरियर को करेगा। इसमें प्रतिभागियों को सत् विकास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की समझ और व्यावहारिक कौशल प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत आप निम्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे -
जलवायु परिवर्तन
उत्पादक कम्पनी
जैवविवधता संरक्षण
वृताकार अर्थव्यवस्था
सतत कृषि
श्रमिक अधिकार व मानव अधिकार
सतत उपभोग
ईएसजी
सामाजिक ऑडिट और कार्बन क्रेडिट
योग्यता मापदंड-
1. प्रतिभागी की उम्र 25 वर्ष से अधिक न हो।
2. शैक्षणिक योग्यता - MA/M.Sc/MBA, या कोई भी अन्य मास्टर डिग्री हो मास्टर डिग्री हिंदी और संस्कृत में ना हो अर्थात हिंदी व संस्कृत को छोड़कर अन्य विषयों में मास्टर डिग्री हो।
नौकरी हेतू उत्तराखंड और भारत के अलग - अलग जनपदों में प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति दी जायेगी।
कम्पनी Agriculture/ IT क्षेत्र में एक वर्षीय प्रशिक्षण देगी।
प्रशिक्षण स्थल-
नोयडा में 1 वर्ष तक प्रशिक्षणअवधि तक रहना होगा।
प्रशिक्षण के बाद उत्तराखंड और भारत के अलग अलग जगहों पर नियुक्ति दी जायेगी
प्रशिक्षण अवधि में मानदेय/ Salary - 21000/. रहेगा।
प्रशिक्षण अवधि में निशुल्क आवास और खाना/ Boarding & Lodging की व्यवस्था रहेगी.
यदि कोई इच्छुक हो तो कृपया अपना Updated CV/ Resume को मेल करें-
vpnegi2021@gmail.com
अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सप नम्बर- 9929554443