घर जा रहे छात्र व छात्रा की पेड़ के नीचे दबने से मौत

घुमेटी धार इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र व एक छात्रा की मौत,
खबर शेयर करें:

 हिमालय ‌की आवाज/ न्यूज पोर्टल।

 छात्र व छात्रा की अपने घर जाते समय पेड़‌ से दब जाने से‌ दर्दनाक मौत।

दोनो छात्र व छात्रा घुमेटीधार इंटर कॉलेज ‌मे थे अध्यनरत।

दुःखद खबर-  घनसाली- भिलंगना विकासखंड के अन्तर्गत आज सुबह एक दुख भरी घटना घटी है। म ‌आज दो‌ छात्रों की‌ पेड़ के नीचे दब जाने‌ के बाद दर्दनाक मौत हो गयी।‌बताया जा रहा है कि राजकीय इंटर कालेज घुमेटीघार मे 10वीं मे पढ़ने वाले दो छात्र आरव विष्ट पुत्र दरमान सिह  उम्र 16 साल व  कक्षा 9 मे  पढ़ने वाली छात्रा कुमारी मानसी उम्र 14/साल जब‌ दिन मे स्कूल की छुट्टी ‌होने‌ ‌के बाद अपने घर जा रहे थे तो रास्ते मे अचानक एक पेड़ ऊखड़कर उन दोनो के उऊपर गिर गया जिससे वो दोनो बच्चे पेड़ के नीचे ‌दबकर बूरी तरह घायल‌ हो‌ गये।

दुर्घटना की सूचना पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम ने दोनो को‌ बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनो‌की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा‌ है कि ये दोनो पिलखी नेल के रहने वाले थे। घटना आज दोपहर 2 बजे की बताती जा रही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->