आफत की बरसात- सड़क मार्ग ओर गावँ की बस्तियों के लिए बनी खतरा।
लगातार हो रही बारिश के चलते बादल फटना ओर अतिवृष्टि से मोटर पुल का बहना ओर आवासीय बस्तियों के नजदीक भूस्खलन होने से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त।
कल 28 जून की रात को हुई बारिश के कारण विकासखण्ड जखोली का बांगर व सिलगढ़ पट्टी में बादल फटने व भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।
इस क्षेत्र में देर रात डेढ़ बजे के आसपास आसमानी बिजली का कड़कना ओर तेज़ बारिश होने से बहुत अधिक नुकसान हुआ -
1- मयाली रणधार- बधाणी मोटर मार्ग पर पौण गाड़ गदेरे पर बना स्टील गाडर पुल का बहना
2- मयाली रणधार- बधाणी मोटर मार्ग पर चोंरा से 1.5 किलोमीटर आगे सेमगाड़ गदेरे पर बोल्डर आना।
3- मयाली रणधार- बधाणी मोटर मार्ग पर पौण गाड़ गदेरे पर बादल फटने से ग्राम कोठियाड़ा, पोंणजोली, बरसिर व जाखणी की पेयजल लाइन ठप्प।
4- पुलन में मयाली रणधार- बधाणी मोटर मार्ग के वैकल्पिक मार्ग गोरपा सिरवाड़ी से आगे पुलन में सड़क मार्ग पर मलबा।
5- जखवाड़ी के थापला में श्री बालकृष्ण सेमवाल के घर के पास अधिक भूस्खलन।
6- चोंरा नन्दवाण गाँव मोटरमार्ग पर भटवाड़ी गाँव के नजदीक गदेरे के कारण मोटरमार्ग बन्द।
7- कण्डाली गावँ के ऊपर भूस्खलन से मलबा ओर बोल्डर आने की घटना। इससे गाँव को नुकसान नही।
यदि अति आवश्यक है तो ही यात्रा करें, स्थानीय प्रशासन से सलाह लें व प्रशासन के द्वारा की जा रही अपील व दिशा निर्देशों का पालन करें।