मयाली तिलवाडा मोटरमार्ग पर यात्रियों से भरा टेम्पू पलटा।
श्री विनोद कुमार चौकी इंचार्ज जखोली अपनी टीम के साथ मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए जुटे।
अभी 6:30 बजे सायं के आसपास गंगोत्री की तरफ से केदारनाथ जाने वाले टेम्पो ट्रेवलर मयाली से आगे पँयाताल चायपत्ती बागान के समीप सड़क पर पलटने की खबर।
इस वाहन मैं चालक सहित 13 ब्यक्ति सवार थे। वाहन में 05 ब्यक्ति घायल हुए है। सभी यात्री महाराष्ट्र कोल्हापुर के है। घटना की सूचना तत्काल उपजिलाधिकारी जखोली को सूचना दी गई तथा घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। जखोली पुलिस और 108 के कर्मचारी मौके पर मौजूद।