पुलिस ने ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी के एमडी को किया गिरफ्तार

25 लाख से अधिक की धोखाधड़ी-ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी,
खबर शेयर करें:

 25 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में धरासू पुलिस ने ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी के एमडी को किया गिरफ्तार।


अधिक रिटर्न के लालच में निवेशकों का पैसा तो डूबा पर कम्पनी के अनुसार उसके साथ भी फ्रॉड हुआ है।

अक्टूबर 2024 में थाना धरासू पर ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड ब्रह्मखाल चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के डायरेक्टर, एमडी व संचालकों पर 25 लाख रु0 से अधिक धोखाधड़ी करने पर 420 भादवि के अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया था, जिसमें रणवीर चन्द रमोला आदि 6 लोग नामजद हैं।

धरासू पुलिस द्वारा उक्त मामले में गहन छानबीन की गयी तो पाया गया कि ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी जीनियस टैक्नोलॉजी के साफ्टवेयर पर काम करती थी, पुलिस द्वारा जीनियस टैक्नोलॉजी से कम्पनी का डाटा लेकर एनालिसिस करने, बैंक खाता डिटेल, बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में धारा 3/21 (1)(2)(3) BUDS Act 2019  की बढोतरी करते हुये कल दिनांक 23.05.2025 को एक अभियुक्त रणवीर चन्द रमोला को गिरफ्तार किया गया है। 

  अभियुक्त रणवीर चन्द रमोला कम्पनी में एमडी का कार्य करता था, जिसके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 में ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी खोली गयी थी, जिसमे वह लोगों से अच्छे रिटर्न के लिए निवेश करवाते थे, ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड के सभी संचालक/कार्यकर्ता पहले दिव्यांश ग्रुप से जुडे हुये थे, दिव्यांश ग्रुप में फ्रॉड होने पर उनके द्वारा अपनी कम्पनी ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड खोली गयी थी, रणवीर चन्द ने मौखिक रुप से बताया कि ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी मं लोगों से पैसे निवेश करवाकर उनके द्वारा अपनी पूर्व कम्पनी (दिव्यांश ग्रुप) के कस्टमर/खाताधारकों को पैंसे रिटर्न किये गये थे, जिस कारण से ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी के निवेशकों के पैंसे डूब गये। मामले में अग्रिम विधिक/विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। 

गिरफ्तार अभियुक्त- रणवीर चन्द रमोला पुत्र श्री रूकम चन्द रमोला निवासी ग्राम कुमराड़ा थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र- 40 वर्ष।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->