स्थानीय फल व फूल बनेंगे आजीविका का आधार।
आजीविका का आधार बनेंगे स्थानीय उत्पाद सरकार की अनूठी पहल।
सिंगोली भटवाडी कैट प्लान योजना के तहत आच्छादित गावों को स्वरोजगार व हुनर को पंख लगाने के सफलतम प्रयास की ओर अग्रसर वन विभाग रुद्रप्रयाग।
हुनरमंद हाथों को तैयार करने के लिए वन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा संचालित सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान योजना के तहत ग्राम भटवाड़ी सुनार में एक दिवसीय फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी सँख्या में प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जो कि स्वरोजगार के प्रति जागरूकता के प्रति प्रतिबद्ध होने की निशानी है।
स्थानीय फल जिसमे सबसे ज्यादा माल्टा (सिट्रस) फल होते हैं जिनका स्थानीय व बड़े बाजार में मौसम नवम्बर दिसम्बर के समय मूल्य नही मिलता है इसकी जगह लोग किन्नू फल को पसंद करते है। इसका कारण किन्नू का छिलका हल्का होना और माल्टा का छिलका सख्त होना है। माल्टा लगभग प्रत्येक घर मे होता है और औसत उत्पादन प्रति परिवार भी देखें तो 2 से 3 कुंतल है इस हिसाब से कई मीट्रिक टन माल्टा जनपद रुद्रप्रयाग में उत्पादित होता है।
माल्टा के बहुतायत उत्पादन और नदी किनारे वाले गावँ में आम, आंवला, बेल आदि के फल और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माल्टा उत्पादन अधिक होने और फल के रूप में बाजार में मांग कम होने के चलते माल्टा की फसल से किसानों को कोई लाभ नही मिलता है।
जनपद रुद्रप्रयाग विकट भौगोलिक परिस्थिति वाला पर्वतीय क्षेत्रों होने के चलते पर्यटन के अतिरिक्त कोई ऐसे अन्य रोजगारपरक साधनों का विकास नही हो पाया है। जबकि चारधाम यात्रा का केंद्रबिंदु रुद्रप्रयाग है तो उत्तराखण्ड सरकार व जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के सफलतम प्रयोग में से प्रसाद योजना जिसमें चोलाई के लड्डू बनाना, बिल्वपत्र, आदि को प्रसाद में शामिल करना तथा स्थानीय उत्पाद को पहचान दिलाने के लिए जगह जगह आउटलेट खोलना जिससे महिला समूहों को अधिक से अधिक स्वरोजगार मिल सके व उनकी बाजार की समझ बन सके के लिए बहुत अच्छे प्रयास किये गए हैं।
इस अवसर पर IRD फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री विजय नेगी, वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि श्री हरिशंकर सिंह रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी कुंवर लाल वन दरोगा मंजू नेगी, वन रक्षक गौरव नेगी, वीरेंद्र सिंह, मोहन सिंह वन सरपंच श्री ताजबर खत्री, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती सरिता खत्री, रेखा खत्री, सीता खत्री सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।