जगदम्बा भगतवाण का मयाली बाजार पहुंचने पर स्वागत।
श्री वासुदेव टेक्सी यूनियन के द्वारा हवाई तवाई फेम जगदम्बा भक्तवाण का फूल मालाओं से किया गया स्वागत।
कलाकार की कला का कोई मोल नही होता और कलाकार कब लोगों के मन मे अपनी जगह बना दे यह मौका हर किसी कलाकार को मिलता है पर किसी को जल्दी किसी को समय की प्रतीक्षा के बाद।
जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के चोंरा गाँव मे जन्मे ऐसे ही कलाकार जिसने गरीबी की वह सीमा देखी है जिसका अंदाज लगाना आज के समय मे बहुत मुश्किल है।
ऐसे कलाकार जिसने अपने गीतों के माध्यम से एक होटलियर का अपने घर के प्रति लगाव ओर मजबूरी को सुन्दर शब्दों में पिरोकर लोगों के मन मे जगह बनाई जिसने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकार को प्रसिद्धि मिलती है तो उनका उत्साह बढ़ने के साथ लोकसंस्कृति के सरंक्षण की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
आज जगदम्बा भक्तवाण के मयाली बाजार पहुचने पर श्री वासुदेव टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष श्री हरीश पुण्डीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर फूल मालाओं से स्वागत किया ओर कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह गौरव का विषय है जो एक कलाकार के रूप में हमारे क्षेत्र को प्रसिद्धि दी है ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करने से हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर श्री वासुदेव टेक्सी यूनियन के सचिव दिगपाल सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष राकेश बुटोला, उपाध्यक्ष श्री प्रबल सिंह व यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति रही।