काकडागाड में बर्ड वाचिग नेचर ट्रेल का उद्घाटन

वर्ड वाचिंग के लिए सबसे अच्छा क्षेत्र,
खबर शेयर करें:

 जनपद रुद्रप्रयाग के काकडागाड में बर्ड वाचिग नेचर ट्रेल का उद्घाटन।

काकडागाड समृद्ध जैव विविधता के साथ बर्ड वाचिग हेतु सर्वाधिक उपयुक्त स्थल।

सिंगोली भटवाडी कैट प्लान के अतंर्गत इकोटूरिज्म गतिविधि द्घारा स्थानीय रोजगार एवं आजीविका संवर्द्धन के उदेश्य से रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्घारा इस ट्रेल का निर्माण किया गया।

जैव विविधता से आच्छादित क्षेत्र होने के चलते इस क्षेत्र में वर्ड वाचिंग ओर इकोटूरिज्म हो या एग्री टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं । सबसे सकारात्मक तथ्य यह है कि यह क्षेत्र श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग है जिसपर प्रकृति प्रेमी ओर धार्मिक यात्रा हेतु यात्राओं हेतु  यात्री स्वयं आतें हैं। स्थानीयों को रोजगार ओर पर्यावरण सँरक्षण की गतिविधियां उत्तरोत्तर बढ़ेगी जो कि मुख्य उद्देश्य भी है।

प्रमुख वन संरक्षक (हाँफ) डॉ धनन्जय मोहन द्घारा काकडागाड बर्ड वाचिग ट्रेल का उद्घाटन किया ।  प्रमुख वन संरक्षक ने अवगत कराया कि काकडागाड समृद्ध जैव विविधता के साथ बर्ड वाचिग हेतु सर्वाधिक उपयुक्त स्थल है जहाँ देश विदेश से पर्यावरण एवं पक्षी प्रेमी विभिन्न प्रजाति के पक्षियो का दीदार करेगे जिससे नेचर गाइड व अन्य रूप में स्थानीय युवाओ को रोजगार के अवसर खुलेगे।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती कल्याणी, उप प्रभागीय वनाधिकारी  डा दिवाकर पंत, देवेन्द्र पुण्डीर,वन क्षेत्राधिकारी श्री  हरीश थपलियाल, सुरेन्द्र नेगी, हरिशकर रावत पक्षी विशेषज्ञ यशपाल नेगी, लक्ष्मण नेगी सहित रूद्रप्रयाग वन प्रभाग के कर्मी व स्थानीय मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->