मानेन्द्र कुमार/चोपता।
तल्ला नागपुर क्षेत्र चोपता में लगाया गया आधार कार्ड शिविर।
रुद्रप्रयाग ----आज विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज चोपता में आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें तल्ला नागपुर क्षेत्र चोपता बाजार के अगल-बगल कम से कम पच्चीस ग्राम सभाएं आती हैं, जो की बहुत बड़ा आबादी वाला क्षेत्र है, क्षेत्र के लोग आधार कार्ड बनवाने को लेकर काफी परेशान थे।
जिन सभी पुरुष महिलाओं बुजुर्गों बच्चों को अपना नया आधार कार्ड बनवाना, मोबाइल नंबर लिंक करना, बायोमेट्रिक, पता चेंज,इन सभी के लिए अठ्ठारह किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग जाकर लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता थ।
इस समस्या को तल्ला नागपुर विकास संघर्ष समिति चोपता के अध्यक्ष अमित प्रदाली के द्वारा कुछ दिन पहले मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग डा० गणेश सिंह खाती को आधार कार्ड शिविर के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था।
सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं में आधार की अनिवार्यता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में विकास खंड अगस्त्यमुनि से इनरोलमेंट ऑपरेटर अनिल कुमार के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चोपता में आधार कार्ड का कार्य शुरू किया गया, जिस आधार कार्ड शिविर में क्षेत्र के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,
तल्ला नागपुर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमित प्रदाली के द्वारा अवगत कराया गया, फिलहाल अभी आधार कार्ड शिविर लगाया जा रहा है, इस क्षेत्र में परमानेंट आधार कार्ड केंद्र की बहुत अति आवश्यकता है, इस समस्या को भी जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर अमल में लाया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान बृज नेगी, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह फर्सवाण, सामाजिक कार्यकर्ता मानेंद्र कुमार, व्यवसायी अमित रावत, शुभम, अभिषेक, राहुल आदि क्षेत्र के सभी बुजुर्ग मातृ शक्तियां उपस्थित रहे।