गुलदार के हमले से महिला की घटनास्थल पर ही मौत

गुलदार के हमले से महिला की घटनास्थल पर ही मौत,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो।

गुलदार के आंतक‌ से लोगो मे मचा है कोहराम।

अपने ही घर रात को घरेलू कार्य करते समय महिला पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला।

गुलदार के  हमले मे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत।

लैंसडाउन- जनपद पौड़ी के अन्तर्गत विकासखंड नैनीडांडा के  कालागढ़ टाईगर‌  रिजर्व  पार्क से लगे ग्राम पंचायत मे जमुण से एक महिला को गुलदार द्वारा अपना निवाला बनाये जाने की खबर प्रकाश मे आयी है। इससे पूर्व भी इसी इलाके मे पहले भी एक महिला को गुलदार अपना शिकार बना चुका है।

आपको अवगत करा दे कि जमुण गांव की रहने वाली‌ 55 वर्षीय गुड्डी देबी पत्नी राजू‌ भदूला अपने ही घर के इर्द गिर्द घर का काम कर ही थी कि पास मे ही छुपे घात लगाये गुलदार ने महिला पर अचानक हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया।

महिला की मौत की खबर पूरे क्षेत्र मे आग‌की तरह फैल गयी इस।घटना शनिवार रात की बताती जा रही है। सनसनीखेज खबर से मृतिका ‌के परिवार सहित पूरे गांव मे कोहराम मच गया। घटना की खबर सुनकर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस दुख भरी घटना पर लैंसडाउन- विधायक ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा की परिवार को उचित मुआवजा सहित क्षेत्र मे सुरक्षा हेतु निदेशक को निर्देशित किया गया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->