हिमालय की आवाज।
बिजली के शाट सर्किट के चलते ऊपरी मंजिल मे आग लगने से गहरी नींद मे सो रहे दादी और पोती की झूलस कर दर्दनाक मौत।
घटना को लेकर पूरे परिवार सहित गांव मे मचा कोहराम।
जनपद चमोली के ग्वालदम के पटला से से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक मकान मे बिजली से शाट सर्किट होने के कारण आग लगने के कारण ऊपरी मंजिल मे सो रहे दादी और पोती की झूलस कर दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार कल बृहस्पतिबार को ग्वालदम के पटला तोक मे दिनेश गढिया अपने परिवार के साथ सो रहा था कि अचानक शाट सर्किट हो गयी जिससे कारण से उसकी माँ हरमा देवी उम्र 80 साल और 10 साल का बेटा अंकित की झुलस कर मौत हो गयी।
इस घटना से पूरे घर मे कोहराम मच गया। घटना रातकी लगभग 11 बजे के आसपास की है। किसी तरह आसपास के लोगो ने आग पर नियन्त्रण पाया। दोनो लोगो को आननफानन मे स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना यथाशीघ्र पुलिस चौकी और तहसील प्रशासन को दी गयी, जहाँ ए एस आई भगवान सिह हेड कांस्टेबल सतेन्द्र बुटोला तथा एस आई सुधा बुटोला को मौके पर भेजा गया। साथ ही डीडीआर एफ एस एस बी के जवान सहित बागेश्वर से फायर सर्विसेज की टीम भी घटनास्थल पर भेजा गया। दोनो शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।