देवल गावँ में खंडर दुकानो को‌ हटाने सहित स्टी्ट लाईटे लगवाने की मांग

देवल गावँ में गुलदार के छुपने का कारण झाड़ियां ओर बंजर पड़ी दुकानें,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो।

देवल गांव मे स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान से बनी खंडर दुकानो को‌ हटाने सहित स्टी्ट लाईटे लगवाने के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी को सौंपा पत्र।

30 सालो से खंडर पडे़ दुकानो के आगे पीछे उगी है बड़ी बड़ी झाड़ियां, अक्सर गुलदार के छिपे होने की बनी रहती है आंशका।

10 दिन बीत जाने के बाद भी नरमक्षी गुलदार का नहीं चला पता।

जखोली- विकासखंड जखोली के के अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवल मे आदमखोर गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था ,और अन्य एक और महिला को गंभीर रुप से घायल कर दिया था जिसका उपचार बे अस्पताल श्रीनगर मे चल रहा है। जानकारी के लिए बता दे कि लगातार 10 दिन से वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार की खोजबीन की जा रही है।

रात दिन वन्यजीव एक्सपर्ट सहित दो दर्जन से अधिक ‌कर्मचारी देवल गांव मे गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने हेतु डटे हैं। लेकिन गुलदार का अभी तक कोई सुराग नही मिल पा रहा है।

वही ग्राम पंचायत देवल के‌ निवर्तमान प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने कल 6 मार्च को दिये प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को अवगत कराया कि देवल ‌ गांव मे  स्पेशल  कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत कुछ बर्ष पूर्व कुछ दुकाने जिला प्रशासन द्वारा बनाती गयी थी।

जिनका निर्माण 1982-83/मे किया गया था। जिनको ये दुकाने आंबटित की गयी थी उनके द्वारा लगभग 10‌ वर्षोँ तक उनका संचालन किया गया, लेकिन उसके बाद उन कारीगरो की मृत्यु हो जाने से दुकाने बंद पड़ गयी और जीर्णशीर्ण स्थित मे आ गयी ओर दुकाने खण्डर हो चुकी है जिसके चलते दुकानो के आगे से बड़ी बड़ी उग चुकी हैं।

निवर्तमान ग्राम प्रधान का कहना है कि जिस जगह‌ ये दुकाने खण्डर स्थित मे हैं वहाँ तिराहा है और इन खण्डर को हटाने ‌हेतू मै पहले भी खण्ड विकास अधिकारी को पत्र दे चुका हूं लेकिन इनको नही हटाया गया इन खण्डर के अंदर भी रात के समय गुलदार को देखा गया। इसी रास्ते से राहगीरों ‌व बच्चों का स्कूल आना-जाना होता है। इस ‌ स्थान पर स्टीट लाईटो की सख्त जरूरत है। इस सब समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को पत्र भी लिख चूका हूं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। उन्होंने गांव मे गुलदार की सक्रियता को देखते हुए लाईटे लगवाने की मांग की है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->