रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
पेयजल लाईन पर करोड़ों रू खर्च किये जिने के बावजूद भी ग्रामीणो पीने के पानी के लिए भटक रहे है जगह-जगह।
विभाग व ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढी है बोंसा-बरसीर पेयजल योजना।
जखोली। उतराखंड प्रदेश मे सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मानव हित के लिए महत्वाकांक्षी योजना यानी हर घर जल हर घर नल के अन्तर्गत पानी की भारी समस्या हो रही है।
योजना के तहत ठेकेदार द्वारा पानी की टैंक से पाइप लाइन गांव गलियों तक तो डलवा दी लेकिन ग्रामीणो को पेयजल योजना का लाभ नही मिल रहा है। कुछ गैर जिम्मेदारी लोगो की वजह से सरकार की इस योजना मे भारी लापरवाही नजर आ रही है।
ज्ञात हो कि विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरसीर को भी हर घर जल हर घर नल योजना के तहत चयन हुआ था ,ताकि ग्रामीणो पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सके।
इस योजना का निर्माण कार्यदायी संस्था जल निगम रूद्रप्रयाग द्वारा करवाया गया है, ग्रामीणो के कहने के मुताबिक इस पेयजल योजना को बौंसा तोक से और बरसीर गांव तक बर्ष 2022-23 मे लगभग एक 18 किलोमीटर और योजना निर्माण मे 1 करोड़ 90 लाख रू की लागत धनराशि खर्च की गयी है। लेकिन इतनी भरकम राशी खर्च करने के बावजूद भी पेजयल योजना पर पानी नही आ रहा है जो की बड़ा गंभीर बिषय है।
वही उपभोक्ता व भाजपा के पूर्व जखोली मंडल अध्यक्ष सुन्दर सिह रावत, संग्राम सिह,महावीर सिह, जगबीर सिह गुसांई, मकान सिह आदि उपभोक्ताओं का कहना है कि इस योजना मे 2 माह से पानी नही आ रहा है, ग्रामीणो को पानी के लिये अपने गांव से 1 किलोमीटर दूर पैतृक स्रोत पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने ये भी बताया कि ग्रामीणो के पीने के पाने के लिये जल संस्थान द्वारा पूर्व मे योजना बनी भी थी जिससे लोग पानी पीते थे वो भी बंद पड़ी है।
आलम ये है कि 120 परिवार परिवार वाला यह गांव करोड़ों रू की लागत से बनी पेयजल योजना का निर्माण होने के बावजूद भी पानीके लिए दर-दर भटक रहे हैं साथ ही ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन को जमीन मे भी नही दबाया गया पूरी लाईन जमीन के ऊपर ही जस की तस पड़ी है।
उन्होंने कहा कि यदि यथाशीघ्र पेयजल योजना पर पानी नही चलाया गया यो बरसीर के ग्रामीणो को जखोली तहसील मे धरना देने पर मजबूर होना पड़ेगा।