27 प्रतिभायें हुई रुद्र गौरव सम्मान से सम्मानित

रुद्र गौरव सम्मान समारोह 2025,
खबर शेयर करें:

 27 प्रतिभायें हुई रुद्र गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित, कैलाश खण्डूरी को लाइफ टाइम अचींवमेंट अवार्ड।

पत्रकारों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका: भरत चौधरी

जनता की समस्याओं के प्रति पत्रकार हमेशा सजग रहते: आशा नौटियाल।

रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति द्वारा रूद्र्प्रयाग मुख्यालय में रूद्र गौरव सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता, शिक्षा, कृषि बागवानी, पर्यावरण, साहित्य एवं समाज सेवा से जुड़े 28 प्रतिभाओं को रूद्र गौरव सम्मान प्रदान किया गया। 

  मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

मुख्य अतिथि विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी ने पत्रकारों की समाज के निर्माण में भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का व्यवसायीकरण हो चुका है मगर अधिकांश लोग अभी भी समाजिक सेवा की तर्ज पर पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने नई पीढ़ी के पत्रकारों का आवाह्न किया कि वे अपने लग्न मेहनत और सतत् प्रयास के बाद पत्रकारिता के ऊँचे  शिखर का छूवेें।  उन्होंने पत्रकारों का भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया। 

   केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति पत्रकार सदैव सजग रहते हैं और जनता के दुखः दर्द को समाज व शासन-प्रशासन के सामने लाकर के समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और किसी भी मुद्दे पर जनमत तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कमलेश उनियाल ने कहा कि रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाले 28 प्रतिभाओं को रूद्र गौरव सम्मान से सम्मानित कर एक नई पहल शुरू की है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ द्वारा दिया गया यह सम्मान अपने आप में श्रेष्ट है। उन्होंने आयोजनक मण्डल व सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को बधाई दी है।

   वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि जिन लोगों को आज सम्मानित किया गया है अब उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में और अधिक लग्न और मेहनत से आगे बढ़कर जनपद का गौरव बढ़ायें। इस प्रकार के आयोजनों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी ने पत्रकारों को एकजुट होने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के समुख वर्तमान में भी बहुत चुनौतियां हैं और उनका समाधान संगठित होकर के ही किया जा सकता है।

   इससे पूर्व रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति के अध्यक्ष कुलदीप राणा आजाद ने   सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का अभिनंदन एवं स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने समिति के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही एक मांग पत्र भी उन्होंने मुख्य अतिथियों के सम्मुख रखा।  

कार्यक्रम में पूरे जीवन पत्रकारिता एवं सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने वाले वयोवृद्ध पत्रकार कैलाश खण्डूरी को उनके योगदान को देखते हुए  रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति द्वारा उन्हें लाइफ टाइम अचींमेंट अर्वाड 2025 दिया गया। उनका साॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया साथ ही प्रशस्ति व स्मृति चिन्ह भी दिया गया।

प्रशासनिक सेवा के लिए डाॅ जी एस खाती मुख्य विकास अधिकारी रूद्रप्रयाग, निकिता भट्ट, ई ओ नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, जनसेवा के लिए  कुलदीप सिंह कण्डारी, निर्वतमान सदस्य जिला पंचायत सिल्ला बामणगांव, विनोद राणा, निर्वतमान सदस्य जिला पंचायत कालीमठ,  शशि नौटियाल  निवर्तमान प्रधान सेमा भरदार, स्वास्थ्य सेवा में डाॅ आनंद बोहरा,  डाॅ0 संजय बगवाड़ी, दर्शनी देवी रावत, सामाजसेवा में हेल्पेज इण्डिया, श्री बदरी केदार श्रम समिति, उपहार समिति गुप्तकाशी, हेमलता बहन, त्रिलोचन प्रसाद भट्ट , रक्तदान के क्षेत्र में शैलेन्द्र गोस्वामी, , स्वरोजगार और पर्यटन सेवा मे कैलाश पुष्पवान,  जगदंबा नौटियाल, दिनेश सिंह चैधरी, राकेश बिष्ट, पूरण सिंह नेगी, लक्ष्मण सजवाण, हरिओम ज्वैलर्स, गिरजेश सेमवाल, केशव डोभाल एवं पीयूषा, लोकवाद्य संरक्षण में सचिदा लाल टमटा, लोकगीत संरक्षण के लिए आरती गुसाई, महिला सशक्तिकरण  के लिए लक्ष्मी नेगी एवं बाल कलाकर श्रेष्ठवर्द्धन राणा को साॅल ओढ़कर प्रश्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कालिका कांडपाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति के संरक्षण हरीश गुसाईं,  अनसूया प्रसाद मलासी, उपाध्यक्ष भानु भट्ट, मानवीरेन्द्र बत्र्वाल, सचिव भूपेन्द्र भण्डारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप सेमवाल,  समिति के सदस्य दीपक बेंजवाल,  सतीश भट्ट, सोनिया मिश्रा, मंजू राणा, सोनाली बत्र्वाल, विजय नेगी,  शिवानंद नौटियाल,  लखपत राणा, प्रकाश रावत के साथ ही युवा अधिकारी राहुल डबराल, विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल,  शिशु मंदिर बेलणी के प्रधानाचार्य, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, बीकेटीसी के सदस्य श्रीनिवास्त पोस्ती, व्यापार संघ के प्रदेश मंत्री मोहन रौतेला, कार्तिक स्वामी मंदिर समिति के उपाध्यक्ष उत्तम राज नेगी, उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य सुबोध भट्ट, मनवर रावत, नगर पालिका रूद्रप्रयाग के सभासद सुरेन्द्र रावत, किरन पंवार, विनीता नेगी, संजीता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शम्भू रावत, कोतवाली प्रभारी मनोज नेगी, यातायात निरीक्षक श्यामलाल, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विक्रम झिक्वांण आदि प्रीति बुटोला, लिंगवाल, रमेश नौटियाल, भुवनेश नेगी सहित महिला मंगलद, स्कूली छात्रायें  सहित  बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->