हिमालय की आवाज।
जनपद रुद्रप्रयाग में फर्जी डिग्रीधारी शिक्षको का मिलना जारी, जो शिक्षा विभाग पर पड़ रहे है भारी।
क्यो शिक्षा विभाग अन्य सभी शिक्षकों की डिग्रियों का सत्यापन नही करवा रहा।
जखोली-जनपद रूद्रप्रयाग मे फर्जी बीएड धारी शिक्षको का पकड़ेआ जानाआ लगातार जारी है।चौधरी चरण सिहा विश्वविद्यालय मेरठ से जिन लोगो ने बीएड की डिग्री पायी है उसी व्यक्ति के ही जाँच के बाद ही फर्जी डिग्री पायी जा रही है।
ज्ञात हो कि जनपद रूद्रप्रयाग मे दो और शिक्षक पाये गये गये हैं जिनकी डिग्री जाँच के बाद फर्जी पायी गयी हैं।जाँच के बाद फर्जी डिग्री हासिल करके शिक्षा विभाग मे नौकरी पाने वाले शिक्षक जिनका नाम बिरेन्द्र सिह पुत्र जीत सिह एवं रघुवीर सिह पुत्र भगत सिह शामिल है।
शिक्षा विभाग के एस आईटी और विभागीय जाँच के अनुसार दोनो की बीएड की डिग्री फर्जी पायी गयी। शिक्षा विभाग ने दोनो शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया, इन दोनो शिक्षकों को शिक्षा विभाग मे फर्जी तरीकें से नौकरी पाने के दोषी पाते हुए
दोषी है करार देते हुए न्यायालय द्वारा दोनो अभियुक्तो को धारा 420 भा दं सं 1860 के अन्तर्गत पाँच-पाँच साल की सजा सुनाते हुए कठोर कारावास की सजा सुनाई गयी,साथ ही १0 हजार रुपये के अर्थदण्ड जुर्माने से भी दंडित किया गया।