गुलदार के वायरल वीडियो का खण्डन

गुलदार के वायरल वीडियो का खण्ड़न,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज़-

क्षेत्र मे दहशत फैलाने वाले वीडियो का वन विभाग रुद्रप्रयाग ने किया खण्डन।

ऐसे भ्रामक वीडियो सोशियल मीडिया पर पोस्ट ओर शेयर न करने की अपील।

वायरल वीडियो में दिख रहे गुलदार को जखोली क्षेत्र के गावँ होना बताकर अफवाह फैलाकर सनसनीबाजी करने से सोशियलमीडिया पर व्यूज के चक्कर में स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बना रहे कट कॉपी पेस्ट वाले सोशियलमीडिया के वीर।

वन क्षेत्राधिकारी जखोली ने सोशियलमीडिया पर वायरल इस वीडियो का जखोली क्षेत्र के होने का खंडन किया है। अपने वीडियो सन्देश में कहा कि इस तरह की भ्रामक वीडियो से लोग डरे नही ओर वन्यजीवों से संघर्ष न हो के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है।

रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के दक्षिणी जखोली रेंज में बाघ द्वारा पिछले महीने एक महिला को बाघ द्वारा हमला करके घायल कर दिया था। विकासखण्ड जखोली के समीप खरियाल गावँ में बाघ के द्वारा बसंती देवी को घायल किया गया था।

इस घटना से पूर्व जयंती गावँ में भी उर्मिला देवी ओर ललूड़ी गावँ में भी एक महिला तथा ढुमकी गांव में स्कूल जाते समय एक बच्चे को बाघ द्वारा हमला कर घायल किया गया था। इन घटनाओं के घटित होने पर क्षेत्र में भय का माहौल बन गया और इसके लिए वन्यजीव संघर्ष को कम कैसे किया जाय के लिए रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की दक्षिणी जखोली व उत्तरी  रेन्ज के वन क्षेत्राधिकारी श्री हरीश थपलियाल, उप वन क्षेत्राधिकारी श्री केसी नेंनवाल  व वनकर्मियों द्वारा गुलदार प्रभावित  क्षेत्रों में गश्त व जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->