प्रधानमंत्री से संवाद कर लौटे रोहन राणा का विद्यालय में भव्य स्वागत

रोहन राणा ने 'परीक्षा पे चर्चा 2026' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया सीधा संवाद,
खबर शेयर करें:

 

प्रधानमंत्री से संवाद कर लौटे रोहन राणा का विद्यालय में भव्य स्वागत, क्षेत्र में खुशी की लहर।


राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पालाकुराली के छात्र रोहन राणा ने 'परीक्षा पे चर्चा 2026' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया सीधा संवाद।

जखोली (रुद्रप्रयाग): विकासखंड जखोली के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पालाकुराली के छात्र रोहन राणा ने 'परीक्षा पे चर्चा 2026' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद कर जनपद सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद विद्यालय पहुँचने पर रोहन का विद्यालय परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।

विद्यालय परिसर में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य प्रदीप चन्द्रवाल ने रोहन सिंह राणा को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोहन के पिता बलदेव सिंह राणा को भी विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान पालाकुराली, श्रीमती ममता देवी ने छात्र की मेधा की प्रशंसा करते हुए उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक कैलाश चन्द्र बड़ोनी द्वारा किया गया।

रोहन की इस सफलता के पीछे उनके मार्गदर्शक शिक्षक अश्विनी कुमार गौड़ की विशेष भूमिका रही। समारोह के दौरान शिक्षक गिरीश कुमार, घनश्याम जोशी सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार और ग्रामीण उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि रोहन जैसे होनहार छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया है कि पहाड़ की प्रतिभाएं सीमित संसाधनों के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->