हिमालय की आवाज।
दुखद समाचार-एक और बालिका को गुलदार ने बनाया अपना निवाला।
अब तक तीन मासूमों को बना चुका गुलदार अपना निवाला, फिर भी वन विभाग बना है मूकदर्शक।
घनसाली के हिन्दाव गाँव के महरगाँव की रहने वाली एक बालिका को फिर से गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। इससे पूर्व भी गुलदार दो बच्चों को अपना निवाला बनना है चुका है। सूचना के मुताबिक महरगाँव निवासी बिक्रम सिह तल्ला कोट (ग्राम पंचायत कोट) की 12 साल की बेटी को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है।
घटना लगभग आज सांय 5 बजे. की है। आपको बता दे कि विगत पाँच माह पूर्व एक बच्चे को पूर्ववाल गांव और एक को भौड़गाँव मे आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बना डाला था।