हिमालय की आवाज
नाबालिग छात्रा के अपरहण करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाला निकला शिक्षक।
अल्मोड़ा- प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा मे एक छात्रा जो कि कक्षा 12 मे पढ़ने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा का अपरहण कर लिया गया।
घटना जिला अल्मोड़ा के चौखटिया थाने की है। प्राप्त सूचना के अनुसार यह छात्रा मंगलवार को अपने लिये स्टेशनरी को खरीदने बाजार गयी थी लेकिन जब वो काफी समय बीत जाने के बाद घर वापस नही लौटी तो उसके घर वालो को चिंता हो गयी।
तब छात्रा की माँ ने चौखटिया पुलिस थाने मे अपनी बेटी के गुम होने की तहरीर लिखवायी।
पूछताछ मे पता चला की छात्रा का अपर्ण उसके ही विद्यालय मे पढ़ाने वाले एक पूर्व गेस्ट टीचर ने की। आरोपी का नाम कमालुद्दीन है और उधम सिह नगर के जसपुर का रहने वाला है।
वही एस पी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर आरोपी कमालुद्दीन को छात्रा के अपरहण करने के जुर्म मे और पोक्सो एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया।