भाजपा में टिकट को लेकर गहमा-गहमी - पूर्व विधायक के कथित दत्तक पुत्र ने सीएम व प्रदेश अध्यक्ष से भेट कर अपनी दावेदारी पेश की

केदारनाथ उपचुनाव-भाजपा में टिकट को लेकर गहमा-गहमी,
खबर शेयर करें:

 केदारनाथ उपचुनाव- पूर्व विधायक के कथित दत्तक पुत्र ने सीएम व प्रदेश अध्यक्ष से भेट कर अपनी दावेदारी पेश की-भाजपा में टिकट को लेकर गहमा-गहमी।

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही टिकट के दावेदारों ने भारतीय जनता पार्टी में अपने-अपने लिए मोर्चेबंदी तेज कर दी है। टिकट के दावेदार अपने समर्थकों के बीच अपना वर्चस्व दिखाने के लिए जनसम्पर्क आदि से अपने आप को साबित करते हैं यह पुराणी परम्परा है। उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने पर सब यही अपने टिकट को फाइनल करने की जी तोड़ कोशिस में लगे पर अचानक इस बीच   पूर्व विधायक के कथित दत्तक पुत्र जयदीप बर्तवाल की भी टिकट के दावेदारों में एंट्री हो गई है। देखना दिलचस्प हो गया है। 

 जयदीप ने मुख्यमंत्री धामी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट से भेंट कर अपनी केदारनाथ उपचुनाव हेतु दावेदारी पेश की है। गौरतलब है कि आगामी 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी के दावेदारों ने टिकट के लिए जोर लगाया हुआ है और सभी अपने अपने समीकरण के लिहाज से टिकट की जुगत में लगे हैं। समीकरणों की गणित में किसका बोलबाला अधिक भारी दिखता है या संगठन की नजर में कोन प्रत्याशी है जो चुनावी समर में जनता की नजरों में खरा उत्तर पायेगा यह टिकट तय होने के बाद पता चलेगा। 

  केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी के नामों को अंतिम रूप देने हेतु पैनल केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज दिया है। इस पैनल में पूर्व विधायक आशा नौटियाल,  पूर्व विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत, कर्नल अजय कोठियाल, और कुलदीप रावत समेत कुछ और नाम शामिल हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->