हिमालय की आवाज।
देवप्रयाग के समीप माल से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा गहरी खाई मे।
ट्रक मे चालक सहित उसकी पत्नी के सवार होने की भी मिल रही है है सूचना।
प्राप्त जानकारी के देवप्रयाग से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर सैनिक होटल के समीप एक ट्रक जिसका नंबर UKo8CB4636 है के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है ।
बताया जा रहा है कि ट्रक लगभग 500 सौ वाहन मीटर गहरी खाई मे जा गिरा और नदी मे समा गया, ट्रक मे चालक की पत्नी भी सवार बतायी जा रही है, और दोनो लापता बताये जा रहे,दोनो को खोजने के लिए सर्च अभियान जारी है।
वही सूचना मिलने पर देवप्रयाग थाने मे तैनात एसओ महिपाल सिह मय फोर्स दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये और राहत कार्य मे जुटा गये।