हिमालय की आवाज़।
खेत मे काम कर रहे किसान पर गुलदार ने किया हमला, किसान हुआ घायल।
घायल अवस्था मे ही किसान गुलदार के सर पर किया डंडे से जोरदार प्रहार, घटना स्थल पर ही हो गयी गुलदार की मौत।
पौड़ीगढ़वाल के अन्तर्गत कालागढ़ के भिक्कावाला गांव मे तेगवीर सिह नेगी अपने खेत मे काम कर रहा था कि अचानक खेत मे गुलदार आ धमका और उसने खेत मे काम कर रहे तेगबीर सिह हमला कर दिया।
जैसे ही गुलदार ने हमला किया वैसे ही उसने पास मे रखे डंडे. को उठाया और गुलदार पर वार कर दिया। भले ही गुलदार के हमले मे तेगबीर सिह घायल हो गये हो लेकिन उन्होंने अपने सहास और बल का परिचय दिया। काश्तकार के डंडे के प्रहार से गुलदार भी बूरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही गुलदार की मौत हो गयी। यह बड़ी घटना न केवल किसान के लिए ही बल्कि ग्रामीणों के लिए भी जीवनरक्षक साबित हुई।
इस घटना से पूरे क्षेत्र मेदहशत का माहौल बना है साथ ही इस घटनाक्रम को लेकर लोग चिन्तित भी है। वही वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का मौका किया और गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दे कि इस घटी से स्पष्ट होता है कि किसानों सहित स्थानीय लोगो को अभी भी गुलदार डर सता रहा है।