उत्तराखण्ड शासन की बड़ी कार्यवाही सहायक निदेशक को किया निलंबित।

उत्तराखण्ड शासन की बड़ी कार्यवाही सहायक निदेशक को किया निलंबित
खबर शेयर करें:

 उत्तराखण्ड शासन की बड़ी कार्यवाही सहायक निदेशक को किया निलंबित।


निविदाओं में वित्तीय अनियमितता के चलते हुई कार्यवाही।

उत्तराखंड शासन ने वित्तीय अनियमिताओं के चलते सहायक निदेशक और तत्कालीन सामान्य प्रबंधक, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं, जनपद नैनीताल निर्भय नारायण सिंह के द्वारा दुग्ध संघ लालकुआं जनपद नैनीताल में की गई विभिन्न कार्यों की निविदाओं में उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली, 2017 के नियम संख्या 10 (1), 10 (3) का उल्लघंन पाया गया। नियमो के विरुद्ध कार्य होने पर शासकीय क्षति एवं वित्तीय अनियमितताएं होना पाया गया। 

इससे लगभग रू. 30,04,480.00 (लगभग तीस लाख चार हजार चार सौ अस्सी रुपये) की शासकीय क्षति एवं वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। जिससे तत्कालीन सामान्य प्रबंधक, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं, जनपद नैनीताल को दोषी पाया गया।  इस मामले में  निर्भय नारायण सिंह, सहायक निदेशक के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।  निर्भय नारायण सिंह, सहायक निदेशक को ‘तत्काल प्रभाव से निलम्बित’ किया गया है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->