महिला ने पंखें मे फंदा डालकर मौत को लगाया गले

महिला ने पंखें मे फंदा डालकर मौत को लगाया गले,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज।

पुरोला मे एक महिला ने पंखें मे फंदा डालकर मौत को लगाया गले। किराये के मकान मे अपने पति के साथ रह रही थी महिला।

मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाली थी मृतिका, पति विद्यालय मे था शिक्षक।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका पुरोला के वार्ड नं 2 में एक निजी स्कूल में अध्यापन कार्य कर रहे एक शिक्षक की पत्नी ने शुक्रवार की सुबह पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला ने यह कदम तब उठाया जब महिला का पति अपने विद्यालय चला गया। 

बताया जा रहा है कि 25 बर्षीय यामनी पिछले दो बर्षो से अपने पति के साथ पुरोला मे किराये के मकान मे रह रही थी।  घटना की जानकारी तब लगी जब दूध वाला सुबह दूध लेकर यामनी के घर  आया। दूध वाले ने महिला को आवाज लगायी और दरवाजे भी खटखटाये दरवाजे पर आवाज दी। जब महिला ने दरवाजे नही खोले तो तब दाल मे कुछ काला देखकर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हुए व स्कूल से महिला के पति को बुलाकर खिड़की से देखा   तो महिला की लाश  फंदे पर लटकी झूल रही थी।  अपनी पत्नी की लाश  पंखे से लटक देखकर चकित रह गया लेकिन उस वक्त तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला के पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आस पड़ोस व शिक्षक के स्टाफ से पूछताछ कर महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी। शव का पँचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव भेजा गया।

बताया जा रहा है कि शिक्षक नरेश सेमवाल जनपद रुद्रप्रयाग का रहने वाला है जो अपनी पत्नी के साथ पिछले दो वषोर्ं से यहां किराए के कमरे में रह कर एक निजी विद्यालय में अध्यापन कार्य करता है। घटना  के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

थानाध्यक्ष मोहन कठैत ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर पंचनामा भर दिया गया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भिजवा दिया गया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->