गुलदार ने 7 वर्षीय बालक पर किया जानलेवा हमला, क्षेत्र में दहशत।
पौड़ी- विकास खण्ड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पत्रालय बाडियूं के कार्तिक कुमार पुत्र मोहन सिंह पर गुलदार ने सुबह 7 बजे अचानक आत्मघाती हमला कर दिया। घटना सुबह कार्तिक और उसकी छोटी बहन 4 वर्षीय माही शौचालय गये थे तो गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से कार्तिक सम्भल नही पाया और गुलदार ने हमला कर दिया।
गरीबी के चलते शौचालय की व्यवस्था न होने पर भी जिस साहस का परिचय 4 वर्षीय माही ने दिया वह अद्वितीय है। माही जिनकी उम्र 4 वर्ष के संघर्ष और साहस से गुलदार ने कार्तिक को अपना निवाला बनाने से छोड़ दिया।
घायल कार्तिक के पिता मोहन सिंह दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं वह घर से घर से रोजगार की तलाश में अन्यत्र जगह गये थे। गरीबी के चलते कच्चे मकान में बिना शौचालय के रहने को मजबूर मोहन सिंह का परिवार शौच करने घर से बाहर खुले में जाते हैं। इसी कारण गुलदार ने कार्तिक को हमला कर घायल कर दिया और कार्तिक कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल कार्तिक को प्राथमिक उपचार के लिए हंस फाउंडेशन चमोलीसैंण सतपुली अस्पताल में भर्ती किया गया है। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ कर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देते हैं।
मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं पहाड़ में बेहताशा बढ़ हैं जिसका कारण सामाजिक और भौतिकवादी होना सबसे प्रमुख कारण है। काश्तकारी का कम होना कहीं न कहीं अपने आसपास उगी झाड़ियों को अनदेखा करना भी है। गावं के गावं पलायन के चलते इस समस्या से जूझ रहे हैं। जो परिवार अभी गावं में हैं उनके लिए किये गए प्रयास कभी धरातल पर उतर पाए हों ऐसे हो नहीं सका।