रंगा रंग कार्यक्रमों और उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान के साथ कार्यक्रमों ने बांधा समा।
भारत रत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर देवभूमि चिल्ड्रन एकेडमी सांकला में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक व नुक्कड़ नाटक व नैतिक कार्यक्रमों की धूम।
भारत में हर साल शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। देश के महान, विद्वान, दार्शनिक और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों को शिक्षा में योगदान के लिए याद किया जाता है। शिक्षक दिवस ममाने का उद्देशय शिक्षकों की सराहना करना है। शिक्षक हमारे जीवन को आकार देने और बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं। शिक्षक हमें सीखने, बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। शिक्षक हमारी शैक्षिक यात्रा के दौरान मार्गदर्शन, समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। शिक्षक हमारे समाज के वो स्तंभ हैं, जो अगली पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। शिक्षक हम में ज्ञान, बुद्धि, संस्कार और वास्तविकता के मूल्यों का संचार करते हैं। शिक्षक दिवस शिक्षा के महत्व और हमारे जीवन पर इसके सकारात्मक प्रभाव की याद दिलाता है। देवभूमि चिल्ड्रन एकेडमी सांकला में प्रातः दीप प्रज्वलन के साथ भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री चण्डी प्रसाद चमोली द्वारा शिक्षक दिवस की महत्ता ओर शिक्षक दिवस विशेष क्यो पर कहते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती शिक्षा ग्रहण करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। आज मानव समाज पूर्व समय की अपेक्षा विकसित इसलिए हुआ कि शिक्षा की क्रांति आने से नई खोज हुई और भौतिक संसाधनों के साथ साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र हो या अन्य कोई भी क्षेत्र तभी आगे बढ़ सके जब गुरुजनों ने मार्ग बताया और गुरुओं के द्वारा बताए मार्ग पर चलकर ही सफलता मिलती है।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार बहुगुणा, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सतीश भट्ट, विशिष्ट अतिथियों का बेज अलंकरण व अंग वस्त्र देकर अभिवादन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे LKG व UKG व कक्षा 2 व 3 के नन्हे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य जिसमें बच्चों का हुनर ओर सीखने की क्षमता के साथ साथ उनकी कलात्मकता भी दिखी जो कि स्कूल प्रबंधन के बेहतरीन क्षमता को प्रदर्शित करता है।
नुक्कड़ नाटक में बच्चों द्वारा वृद्ध ओर अहसाय व्यक्ति से लूट खसोट व यदि ऐसी घटना हो जाती है तो किस तरह ने मदद की जाती है का सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया।
देवभूमि चिल्ड्रन स्कूल के द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च शिक्षक पुरुस्कार में प्रथम स्थान श्री दिनेश रावत द्वितीय स्थान पर दो शिक्षक श्रीमती मोनिका एवं श्रीमती विन्दु देवी तृतीय स्थान पर दो शिक्षक श्री मोहन सिंगवाल को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र बहुगुणा प्रवक्ता के द्वारा शिक्षक की भूमिका ओर शिक्षक द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किस तरह से किया जाना चाहिए पर विस्तृत रूप से बताया कि छोटे बच्चों को किताब की शिक्षा के साथ साथ नैतिक व सामान्य जीवन मे काम आने वाली बातें भी सिखायी जाएं जिससे बच्चे का चहुमुखी विकास हो सकें।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य श्री अमिताभ चमोली के द्वारा अपने विद्यालयी शिक्षकों व कर्मचारियों से उपस्थित जन समुदाय की आशा के अनुरूप कार्य करने व प्रति वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित होने के पीछे का श्रेय अपने सहयोगियों की मेहनत को दिया एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की।






