यात्रियों से भरा टैम्पो ट्रैवलर सड़क से निचे उतरा, बाल बाल बचे यात्री

यात्रियों से भरा टैम्पो ट्रैवलर सड़क से निचे उतरा
खबर शेयर करें:

यात्रियों से भरा टैम्पो ट्रैवलर सड़क से निचे उतरा, बाल बाल बचे यात्री।  


यात्रियों को ले जा रहा टैम्पों ट्रैवलर के पिछले टायर सडक से बाहर उतर गये थे सभी यात्री सुरक्षित। 

रुद्रप्रयाग-  रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग से फाटा से जामू हैली पैड मोटर सडक पर बडी दुर्घटना होने से बची। यात्रियों को लेकर जामू हैलीपैड को जा रहा टैम्पो ट्रैवलर के टायर सड़क से बाहर उतर गए। टेम्पो के सड़क से बाहर उतरते ही चीख पुकार मच गयी। गनीमत रही कि वाहन में बैठे यात्री व चालक सुरक्षित बाहर निकल गए। 

यह घटना आज लगभग दोपहर बारह बजे के लगभग की है।  यात्रियों को ले जा रहा  एक टैम्पों ट्रैवलर के पिछले टायर सडक से बाहर उतर गये जिससे टैम्पों ट्रैवलर अचानक सडक के नीचे झूलने लगा गया।  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन को लगभग 200 मी ऊपर जामू हैली पैड तक जाना था। घटना की सूचना पर फाटा चौकी पुलिस मौके पर पहुँची ओर वाहन को निकालने के प्रयास किये जा रहे है।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->