हिमालय की आवाज़
नरकोटा के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, सभी सवार सुरक्षित।
पुलिस और डीडीआरएफ के जवानों ने मोके पर पहुंचकर सर्च व रेस्क्यू क्र तीनों लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर लगभग 2 :30 बजे के करीब नरकोटा के समीप एक आल्टो कार दुर्घटनागस्त हो गयी है। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डीडीआरएफ के जवान मोके पर पहुँचे
आज लगभग ढाई बजे करीब एक अल्टो वाहन नरकोटा और सम्राट होटल के मध्य सड़क से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जवाड़ी केशवानन्द के नेतृत्व में पुलिस बल ने तत्काल रेस्क्यू कार्य कर वाहन सवार तीन घायल व्यक्तियों को 112 वाहन के माध्यम से जिला हॉस्पिटल रुद्रप्रयाग उपचार हेतु भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आल्टो वाहन संख्या यूके 07 एएफ 6124 चमोली से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था की वाहन का अचानक नरकोटा के समीप संतुलन बिगड़ गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वाहन में सवार वाहन चालक शमी शाह उम्र 62 वर्ष, अनिल पुत्र श्री भगत सिंह उम्र 28 वर्ष, निशा पत्नी अनिल सिंह उम्र 23 वर्ष, उपरोक्त का पता ग्राम कटोली आदिबद्री चमोली गढ़वाल।