जखोली में कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला 24 अक्टूबर से होगा शुरू

जखोली में कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज।

जखोली में कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला 24 अक्टूबर से होगा शुरू- प्रदीप थपलियाल।


24 से 28 अक्टूबर तक यानी पाँच दिवस तक किया जायेगा मेले का आयोजन।

जखोली। विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में पांच दिवसीय कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला 24 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। 

   ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला समिति ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष ब्लाक मुख्यालय जखोली में कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला 24 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला एवं युवक मंगल दल, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्थानीय कलाकारों एवं उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध गढ़वाली लोकगायकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 

    ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बताया है कि मेले में स्थानीय किसानों द्वारा अपने खेतों में उत्पादित उत्पादों के स्टाल लगाए जायेंगे। उन्होंने सभी स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से मेले को भव्य रूप देने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं व्यापार सभा की बैठक आहूत की जायेगी। 

   बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ उप प्रमुख कविन्द्र पंवार, खण्ड विकास अधिकारी कमल सिंह पंवार, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, एबीडीओ सुरेश शाह, ग्राम विकास अधिकारी महावीर लाल, सुरेंद्र कोहली, धर्मेन्द्र रावत, जयदीप शाह, किशोर बुटोला, शिवानन्द उनियाल, सुशील रतूड़ी, विजय रावत आदि मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->