डंपर खाली करते समय हादसा- हाई टेंशन करंट से दो लड़कों की मौत।
खनन उत्पाद को ट्रक से उतारते वक्त हाई टेंशन लाइन से टच हुए डंपर में दौड़े करंट की चपेट में आकर डंपर में सवार दो युवकों की मौत हो गई ।
खनन उत्पाद को ट्रक से उतारते वक्त हाई टेंशन लाइन से टच हुए डंपर में दौड़े करंट की चपेट में आकर डंपर में सवार दो युवकों की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सोमवार को बिजनौर जनपद के थाना क्षेत्र नूरपुर के धामपुर चौराहे पर स्थित एस आर पेट्रोल पंप के पास खनन सामग्री से भरे डंपर को खाली करते समय घटित हुई। खनन के माल को खाली कर रहे डंपर के ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन से डम्पर टच हो गया, जिससे पूरे डंपर में अचानक से हाई टेंशन लाइन का करंट दौड़ पड़ा।
डंपर के भीतर सैफुल एवं शोएब थे जो करंट की चपेट में आकर डंपर के भीतर बेहोश हो गए। करंट लगने की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। किसी तरह डंपर को हाई टेंशन लाइन से अलग करते हुए भीतर बेहोश पड़े सैफुल एवं शोएब को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने करंट की चपेट में आकर मरे दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल बना है।