नेपाल से चरस की तस्करी- 5 लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।
उत्तराखण्ड में नशे के कारोबारी तरह तरह के हथकण्डे अपना रहे हैं। नशे की लत लगाती आदतों के कारण कई युवा नशे के आदि।
नेपाल से भारत में चरस तस्करी का मामला- पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला कोतवाली पुलिस ने नेपाल से लाई जा रही चरस तस्करी का भंडाफोड़ किया है साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो 650 ग्राम चरस बरामद किया है। बरामद हुई चरस की कीमत 5.50 लाख से अधिक की बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के तहत चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत धारचूला पुलिस और एसओजी के टीम जनपदीय सीमाओं एवं भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । जिसके तहत पुलिस और एसओजी ने कार्रवाई की है।
पुलिस को मुखबिर के द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर घटखोला पुल, धारचूला के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी सिन्नाखोना थाना धारचूला, पिथौरागढ़ को 02 किलो 650 ग्राम चरस के साथ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि वह चरस को सिफ्टी, नेपाल निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है।
गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि चरस को वह धारचूला से नीचे मैदानी जिलों में बेचे ले जा रहा था। चरस तस्करी के मामले में आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। नेपाल से चरस की तस्करी के मामले समय-समय पर आते रहते हैं।
नेपाली चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी मांग है जिसके चलते मोटा मुनाफा कमाने के चलते तस्कर नेपाल से इस कारोबार को करते हैं। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।