अजय आनंद नेगी/
हॉकी के महान जादूगर स्व. मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन पर अगस्त्यमुनि में कार्यक्रम का आयोजन।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग के खेल विभाग द्वारा स्थानीय खेल स्टेडियम आगस्त्यामुनि में अंडर 16 वर्ग हॉकी व बैटमिंटन मैच का आयोजन।
हॉकी के महान जादूगर स्व. मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला खेल कार्यालय अगस्त्यामुनि रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में सुबह 7.30 बजे खेल विभाग के प्रशिक्षु छात्र -छात्राओं, नगर के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा नगर में खेल के प्रति जनजागरूकता रैली निकाली गयी। अगस्त्य मुनि के खेल स्टेडियम में अंडर 16 आयु वर्ग के बालक- बालिकाओं की जिला स्तरीय इंडोर बैटमिंटन खेल प्रतियोगिता व आउटडोर बाहर मैदान में अंदर 16 आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अंडर 16 आयु वर्ग बालक -बालिकाओं की बैटमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कु.मोनिका नेगी प्रथम, कु. खुशी कंडारी द्वितीय, व कु.संध्या तृतीय स्थान पर रही। वहीं अंदर 16 बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा के सिंगल में शिवांश कंडारी प्रथम, अभिनव तरवाड़ा द्वितीय व सागर नेगी तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग डबल में अखिलेश जगवाण, आदित्य तरवाण प्रथम, कृष्णा कोटियाल, दिव्यांशु बिष्ट द्वितीय तथा चिराग व अरुण गुसाई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 बालक हॉकी प्रतियोगिता में मात्र दो टीमों के बीच ट्रेनिज ए और ट्रेनिज बी के बीच खेले गये इस मैच में टीम बी ने इस मैच में जीत दर्ज की। टीम ए मैच की रनर रही। विनर और रनर टीम के खिलाड़ियों में क्रमशः मनीष, मानव, अर्जुन कुमार, नितेश, अभिषेक, तनिष्क, सौरभ, करण मिश्रा, सचिन, आरुष, कार्तिक, अनुज, सौरभ आदि शामिल रहे।
हॉकी और बैटमिंटन के निर्णायकों के रूप में नवीन सिंह बिष्ट, रविंद्र सिंह तरवाड़ा, अजय आनंद नेगी, हिमांशु बिष्ट,प्रवीण कुमार ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा भी 800 मी ओपन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
खेल विभाग के तत्वाधान में संपन्न बैटमिंटन व हॉकी खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को खेल विभाग द्वारा पुरुष्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री नंद जमलोकी, नवीन सिंह बिष्ट, अजय आनंद नेगी, रविंद्र सिंह तरवाड़ा, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान, सहायक एस.राणा, डी.पी. बमोला,हिमांशु बिष्ट, प्रवीण कुमार द्वारा हॉकी व बैटमिंटन खेल के विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग के सौजन्य से मोमेंटो, स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।