चौकी प्रभारी ने घोलतीर व्यापार संघ के साथ की बैठक

पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय से अपराध पर लगेगी लगाम,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराधो पर नियंत्रण पाया जा सकता है- जयवीर सिह रावत ।

चौकी प्रभारी ने घोलतीर व्यापार संघ के साथ की बैठक।

पुलिस की समाज मे एक अहम भूमिका है,इसलिए पुलिस की कार्य प्रणाली से आम जनमानस का जीवन जुड़ा है। ऐसे मे आम जन को पुलिस से बहुत सारी अपेक्षाएं भी बहुत बढ़ जाती है। यही नही पुलिस की नौकरी एक बेहतर सेवा का भी माध्यम है।

इसलिए पुलिस की जहाँ भी ड्यूटी लगती है वहाँ के लोगो के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार लेकर उनका सहयोग लेकर अपराध, अपराधियो तथा गैरकानूनी धन्धा करने वालो से सख्ती से निपटना चहिए।

ज्ञात हो कि आज दिनांक 29/08/2024 को जनपद रूद्रप्रयाग के घोलतीर पुलिस चौकी मे तैनात चौकी इन्चार्ज श्री जयवीर सिह रावत ने क्षेत्र के सभी माने जाने होटल व्यवसायो, दुकानदारो की एक बैठक ली और  क्षेत्र मे होने वाली तमाम समस्याओं के बारे मे जानकारी लेकर पुलिस की तरफ से हर से हर तरह की सहायता प्रदान करने की बात चौकी प्रभारी ने आम व्यापारियों की।उन्होंने व्यापारियों को ये भी आश्वास्त किया किया की आपके दुख सुख मे मित्र पुलिस आपके साथ मित्रता बना कर खड़ी रहेगी। उन्होंने व्यापारियों को साईबर क्राईम एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मे जानकारी दी।

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दे की बहुत ही कम चौकी प्रभारी ऐसे होंगे जो कि अपनी चौकी के अन्तर्गत व्यापारियों, व आम जनता के साथ बैठक करके समन्वय बनाते होगे।

बैठक मे घोलतीर के व्यापार संघ अध्यक्ष श्री प्रकाश गैरोला, व्यापारी देवेन्द्र सिह, विनोद गैरौला, धनी गैरोला, शानू, पंकज नेगी, कमल सिह, बवलू,व्यवसायी गुलशन चौधरी, गिरीश चन्द्र सेमवाल, सहित कई व्यवसायिक उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->