विकासखंड जखोली मे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते सड़को की स्थिति बेहद चिंताजनक

बुढ़ना-पालाकुराली मोटर मार्ग बना जानलेवा
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

बुढ़ना-पालाकुराली मोटर मार्ग बना जानलेवा। लोनिवि ने छोड़ दिया लावारिस हालत मे।

सड़क मार्ग पर कई जगहो पर टूटे पड़े है पुस्ते, स्कवर व कोज भी क्षतिग्रस्त।

जखोली-विकासखंड जखोली मे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते सड़को की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है।

हालात ये है कि सड़के करोडों रू खर्च करने के बाद भी बदहाल बनी हुई विभाग द्वारा मोटर मार्गो का रखरखाव व मरोम्मत न होने से सड़क वाहन चलने योग्य नही है।

ज्ञात हो कि विकासखंड जखोली के अन्तर्गत बुढ़ना- पालाकुराली मोटर मार्ग का निर्माण आज से लगभग आठ बर्ष पूर्व कराया गया था। ये सड़क वर्तमान मे लोक निर्माण विभाग रूद्रप्रयाग के देख रेख मे है,आलम यह कि बुढ़ना से और पालाकुराली तक मोटर मार्ग पर बड़े बड़े गढ्ढे बने हुए तथा जगह जगह पुस्ते टूटे हुए हैं।

स्कबरो मे मिट्टी , पत्थर भर जाने सारा पानी सड़क पर पानी नदी की तरह बह रहा है, वही पालाकुराली के नजदीक नरसिंग गदेरे मे भारी पुस्ता क्षतिग्रस्त हो रखा है जिस कारण से इस स्थान पर वाहन चालक वाहन को जान हथेली पर रख कर आगे बढ़ रहे है, यही ही नही कोज भी टूटे हुए है। सड़क का डामरीकरण भी आठ सालो के अन्दर उखड़ गया और मोटर मार्ग उबड़खाबड़ बन गया। सड़क की स्थिति ऐसे लग रही है कि मानो ये लावारिस हो गयी हो, आखिर सरकार द्वारा इस मोटर मार्ग का निर्माण इसलिए नही करवाया था कि इसको विभाग लावारिस हालात मे छोड़कर कुम्भकर्णी नींद मे सो जाए। जनता की सुख सुविधाओं के लिए गाँवो मे मोटर मार्ग का निर्माण करवाया जाता है न कि जनता को दुख पहुँचाने के लिए।

 पालाकुराली की प्रधान श्रीमती कमला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष राणा ने कहा कि जब से ये सड़क लो नि वि को हस्तांतरित हुई है तब से लो नि वि  का कोई भी अधिकारी सड़क देखने तक नही आया,जबकि कई बार सड़क के नाजुक स्थिति के बारे बार बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन विभाग ने जनता की एका भी नही सुनी।आज स्थिति ये है कि सड़क पर वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नही है,जनप्रतिनिधियों का कहना है कि शायद रूद्रप्रयाग लो नि वि के अधिकारी एक बड़ी दुर्घटना का इन्तजार कर कर रहे।

आखिर सवाल इस बात का भी है कि क्या शिकायत के बाद ही अधिकारी, कर्मचारियों को क्षेत्र भ्रमण करना है, क्या बिना शिकायत के अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण पर प्रतिबंध लगा है।

वही जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अगर लो०नि०वि० ने यथाशीघ्र बुढ़ि-पालाकुराली मोटर मार्ग की सुध नही ली तो हम लोग आंदोलन पर उतारू होंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->