कैंसर के निदान में जागरूकता ही प्रभावी पहल

कैंसर के निदान में जागरूकता
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

कैंसर के निदान में जागरूकता ही प्रभावी पहल: डॉ दीपक सुंदरियाल।

   सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य  के प्रति जागरूकता और  कैंसर निदान के प्रति सम्यक जानकारी के अभाव में  लोग कैंसर   की जद में आ रहे हैं।

  रामनगर -राज्य में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर  रोकथाम के लिए  जागरूकता कार्यक्रम को  अधिक  प्रभावी बनाने की पहल पर जोर देते  हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के कैंसर विशेषज्ञ और उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली के चिकित्सा सलाहकार डॉ दीपक सुंदरियाल ने कहा कि  में पहाड़ के  सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य  के प्रति जागरूकता और  कैंसर निदान के प्रति सम्यक जानकारी के अभाव में  लोग कैंसर   की जद में आ रहे हैं। 

   रामनगर लूटाबड़   में आयोजित  निशुल्क चिकित्सा एवम कैंसर जागरूकता शिविर के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि  राज्य में कैंसर जागरूकता पर संस्था द्वारा प्रभावी पहल शुरू की गई है और राज्य के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों को अधिक केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामनगर  लूटा बड़ में आगामी नवंबर  माह में विशाल निशुल्क कैंसर जागरूकता एवम स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का पुन: आयोजन किया जाएगा। 

कैंसर जागरूकता एवम स्वास्थ्य शिविरों के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में 80 निशुल्क स्वास्थ्य शिवरों के माध्यम से चिन्हित कैंसर रोगियों को जहां समय से जानकारी मिलने से सही उपचार मिला और उन्हें जीवन दान मिला,  वहीं महिलाओं में जागरूकता अभियान से उनमें स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ी है । 

  जानकारी देते हुए कहा कि  संस्था द्वारा राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को अधिक केंद्रित करते हुए  जनपद पौड़ी में विकास खंड नैनी डांडा पट्टी गुजडू  के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों , किनाथ, अनंतनाथ धाम मजेड़ा, क्यार्की शंकरपुर के साथ ही अल्मोड़ा के कसार देवी के बाद रामनगर में निशुल्क कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है।

   बताया कि कैंसर  जागरूकता कार्यक्रम  के प्रति , जनता की बढ़ी  सहभागिता  और  आवश्यकता को देखते हुए नवंबर माह में भी निशुल्क कैंसर जागरूकता अभियान शिविर और  स्वास्थ्य शिविर का रामनगर में आयोजन किया जाएगा, जिसकी तिथि बाद में सुनिश्चित की जाएगी।।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->